गणपति बाप्पा जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,
बाप्पा जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,
जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो,
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए,
गणेश जी हमेशा आप के साथ हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप पर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
आपका और खुशियों का, जन्म जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की,हर किसी की जुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
सच्चे मन से सेवा धर्म करो
गणेश जी आएंगे आपके घर,
मिटा देंगे हर दुख और दर्द
ना रहेगी आप पर कोई बुरी नजर।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
हर पल खुशियों से जियो
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
आई है गणेश चतुर्थी
मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामना।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाएं!
गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार,
हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी जिंदगी गणेश जी के सुंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
गणेश चतुर्थी २०२२ की शुभकामनाएं!
जीवन में सदा बनी रहे शांति,
भगवान गणेश लाये खुशियों की क्रांति,
आपके जीवन में ना रहे
किसी प्रकार की कोई भ्रांति।
गणेश चतुर्थी २०२२ की शुभकामनाएं!
गणेश जी की पूजा करो
पूरी होगी आपकी सारी इच्छाएं,
गणेश चतुर्थी का दिन आया है
देता हूं आपको बहुत शुभकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
गणेशा तेरे कानों में है ज्ञान का भंडार,
मस्तक में है ब्रह्मलोक आंखो में है प्यार,
हाथों में है वरदान ज्ञान भी अपरंपार,
चरणों में है ब्रह्मांड शुभ मुहूर्त में तेरा स्थान।
Happy Ganesh Chaturthi!
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए!
गणेश चतुर्थी के दिन सुख समृद्धि आए आपके घर,
खुशियों के गीत गाए आपके लिए चांद सितारे,
हम सब के लाडले हैं गणपति प्यारे,
हर जगह लगते हैं गणपति बप्पा मोरिया के नारे।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
जब भी करो कोई नया काम
तो गणेश जी का लेना नाम,
बरसेगी आप पर ऐसी कृपा
खुशियों से हो जाएगा वो आपका काम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए!
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे।
Happy Ganesh Chaturthi!
गणपति बाप्पा आये है,
साथ खुशहाली लाये है,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के गीत गाए है।
गणश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!