भगवान गणेश की करो आराधना,
मन में रखो जोश और उत्साह,
आशीर्वाद देंगे आपको ऐसा,
कि पूरी होगी आपकी हर चाह।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणपति बप्पा मोरिया का दिन आया है,
हर जगह चाहे है भगवान गणेश,
गणेश चतुर्थी के दिन पर
मैं आपको भेज रहा हूं शुभ संदेश।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
हर पल खुशियों से जियो
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
आई है गणेश चतुर्थी
मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामना।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाएं!
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो,
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए,
गणेश जी हमेशा आप के साथ हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंखे खोलो और देखो एक मैसेज आया है,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया है।
Happy Ganesh Chaturthi!
गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आया है,
हम सभी ने मिलकर जय जय गणपति का नारा लगाया है,
जीवन से मिट जाए हर दुख दर्द,
ऐसा हमने भगवान गणेश जी से आशीर्वाद मंगाया है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणेशा तेरे कानों में है ज्ञान का भंडार,
मस्तक में है ब्रह्मलोक आंखो में है प्यार,
हाथों में है वरदान ज्ञान भी अपरंपार,
चरणों में है ब्रह्मांड शुभ मुहूर्त में तेरा स्थान।
Happy Ganesh Chaturthi!
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप पर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
गणेश भक्तों के जीवन में आती है कोई मुसीबत,
तो भगवान गणेश करते हैं बेड़ा पार,
जिस भक्त ने सच्चे मन से गणेश को धा लिया,
उसके जीवन में आ जाती हैं खुशियां अपार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
भक्ति गणेशाय,शक्ति गणेशाय,
आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाय,
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाय,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
गणपति बाप्पा जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,
बाप्पा जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,
जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
एक दो तीन चार,
बोलो गणपति की जय जयकार,
खुशियां आएगी आपके घर
गणेश चतुर्थी पर प्यार बरसेगा पार।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर दुख दर्द दूर हो आपके जीवन से,
ऐसी कृपा करें गणेश भगवान,
सफलता की हर सीढ़ी चढ़ो आप,
पूरे करो अपने हर अरमान।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
सबसे ज्यादा मोदक प्रिय हाथ में इनके होता है,
भांति – भांति के छप्पन भोग पर मोदक ही इनको भाता है,
आकर्षक और खाने में स्वादिष्ट, लड्डू लाखों में एक है,
खाते इनको भर – पेट गजानन, इसलिए मोदक श्रेष्ठ है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
सच्चे मन से सेवा धर्म करो
गणेश जी आएंगे आपके घर,
मिटा देंगे हर दुख और दर्द
ना रहेगी आप पर कोई बुरी नजर।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!