पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
गणपति बप्पा मोरिया का दिन आया है,
हर जगह चाहे है भगवान गणेश,
गणेश चतुर्थी के दिन पर
मैं आपको भेज रहा हूं शुभ संदेश।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणपति बाप्पा आये है,
साथ खुशहाली लाये है,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के गीत गाए है।
गणश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप पर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
हर जगह धूमधाम तरीके से मनाया
जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार,
आ जाओ थोड़ा जश्न मना लेते हैं
आ जाएगी जीवन में खुशियों की बहार।
Happy Ganesh Chaturthi!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी जिंदगी गणेश जी के सुंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
गणेश चतुर्थी २०२२ की शुभकामनाएं!
गणेश चतुर्थी के दिन सुख समृद्धि आए आपके घर,
खुशियों के गीत गाए आपके लिए चांद सितारे,
हम सब के लाडले हैं गणपति प्यारे,
हर जगह लगते हैं गणपति बप्पा मोरिया के नारे।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
हर दुख दर्द दूर हो आपके जीवन से,
ऐसी कृपा करें गणेश भगवान,
सफलता की हर सीढ़ी चढ़ो आप,
पूरे करो अपने हर अरमान।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो,
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए,
गणेश जी हमेशा आप के साथ हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
सच्चे मन से सेवा धर्म करो
गणेश जी आएंगे आपके घर,
मिटा देंगे हर दुख और दर्द
ना रहेगी आप पर कोई बुरी नजर।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा
मन की भक्ति कर दे अर्पण।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!
जब भी करो कोई नया काम
तो गणेश जी का लेना नाम,
बरसेगी आप पर ऐसी कृपा
खुशियों से हो जाएगा वो आपका काम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गणेशा तेरे कानों में है ज्ञान का भंडार,
मस्तक में है ब्रह्मलोक आंखो में है प्यार,
हाथों में है वरदान ज्ञान भी अपरंपार,
चरणों में है ब्रह्मांड शुभ मुहूर्त में तेरा स्थान।
Happy Ganesh Chaturthi!
खुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार,
हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
सारे दुख दर्द को दूर करते है
रिद्धि सिद्धि के दाता है भगवान गणेश,
गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर
स्वीकार करो हमारा यह बधाई संदेश।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!