गणेशा तेरे कानों में है ज्ञान का भंडार,
मस्तक में है ब्रह्मलोक आंखो में है प्यार,
हाथों में है वरदान ज्ञान भी अपरंपार,
चरणों में है ब्रह्मांड शुभ मुहूर्त में तेरा स्थान।
Happy Ganesh Chaturthi!
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो,
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए,
गणेश जी हमेशा आप के साथ हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार,
हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
सच्चे मन से सेवा धर्म करो
गणेश जी आएंगे आपके घर,
मिटा देंगे हर दुख और दर्द
ना रहेगी आप पर कोई बुरी नजर।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए!
हर जगह हो रही है
गणपति बप्पा मोरिया की जयकार,
भेजी है मैंने आपके लिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
आप सच्चे मन से करना इन्हें स्वीकार।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आया है,
हम सभी ने मिलकर जय जय गणपति का नारा लगाया है,
जीवन से मिट जाए हर दुख दर्द,
ऐसा हमने भगवान गणेश जी से आशीर्वाद मंगाया है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके जीवन में हर पल खुशियां रहे
ऐसी है मेरी भगवान गणेश से कामनाएं,
कभी ना आए जीवन में कोई समस्या
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
सारे दुख दर्द को दूर करते है
रिद्धि सिद्धि के दाता है भगवान गणेश,
गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर
स्वीकार करो हमारा यह बधाई संदेश।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए!
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!
गणपति बाप्पा जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,
बाप्पा जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,
जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
आपका और खुशियों का, जन्म जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की,हर किसी की जुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणपति बाप्पा आये है,
साथ खुशहाली लाये है,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के गीत गाए है।
गणश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2022!
गणेश जी की पूजा करो
पूरी होगी आपकी सारी इच्छाएं,
गणेश चतुर्थी का दिन आया है
देता हूं आपको बहुत शुभकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
जब भी करो कोई नया काम
तो गणेश जी का लेना नाम,
बरसेगी आप पर ऐसी कृपा
खुशियों से हो जाएगा वो आपका काम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!