भक्ति गणेशाय,शक्ति गणेशाय,
आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाय,
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाय,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।
दुआ है मेरी भगवान गणेश जी से
वो बनाए रखे आप पर ऐसा आशीर्वाद,
हर काम में सफलता मिले आपको
जीवन में कभी ना हो कोई विवाद।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
जब भी करो कोई नया काम
तो गणेश जी का लेना नाम,
बरसेगी आप पर ऐसी कृपा
खुशियों से हो जाएगा वो आपका काम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आरम्भ हो तुम अंत हो तुम,
कर्ता हो तुम विघ्नहर्ता हो तुम,
पालनहारी हो तुम गजमुखधारी हो तुम,
आदि हो तुम अनन्त हो तुम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणेश जी की पूजा करो
पूरी होगी आपकी सारी इच्छाएं,
गणेश चतुर्थी का दिन आया है
देता हूं आपको बहुत शुभकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आया है,
हम सभी ने मिलकर जय जय गणपति का नारा लगाया है,
जीवन से मिट जाए हर दुख दर्द,
ऐसा हमने भगवान गणेश जी से आशीर्वाद मंगाया है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप पर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
जीवन में सदा बनी रहे शांति,
भगवान गणेश लाये खुशियों की क्रांति,
आपके जीवन में ना रहे
किसी प्रकार की कोई भ्रांति।
गणेश चतुर्थी २०२२ की शुभकामनाएं!
गणपति बाप्पा आये है,
साथ खुशहाली लाये है,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के गीत गाए है।
गणश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए!
हर दुख दर्द दूर हो आपके जीवन से,
ऐसी कृपा करें गणेश भगवान,
सफलता की हर सीढ़ी चढ़ो आप,
पूरे करो अपने हर अरमान।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
एक दो तीन चार,
बोलो गणपति की जय जयकार,
खुशियां आएगी आपके घर
गणेश चतुर्थी पर प्यार बरसेगा पार।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए!
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2022!
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो,
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए,
गणेश जी हमेशा आप के साथ हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
गणेश चतुर्थी के दिन सुख समृद्धि आए आपके घर,
खुशियों के गीत गाए आपके लिए चांद सितारे,
हम सब के लाडले हैं गणपति प्यारे,
हर जगह लगते हैं गणपति बप्पा मोरिया के नारे।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!