Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Best Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi & English Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi - हैप्पी गणेश चतुर्थी विशेज इन हिंदी

भक्ति गणेशायशक्ति गणेशाय आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाय

भक्ति गणेशायशक्ति गणेशाय आपकी ज़िंदगी में आए गणेशायभक्ति गणेशाय,शक्ति गणेशाय,
आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाय,
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाय,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।

गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आया हैगणेश चतुर्थी का पावन पर्व आया है,
हम सभी ने मिलकर जय जय गणपति का नारा लगाया है,
जीवन से मिट जाए हर दुख दर्द,
ऐसा हमने भगवान गणेश जी से आशीर्वाद मंगाया है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

नए कार्य की शुरूआत अच्छी होनए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे।
Happy Ganesh Chaturthi!

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा होआपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए!

आरम्भ हो तुम अंत हो तुम कर्ता हो तुम विघ्नहर्ता हो तुमआरम्भ हो तुम अंत हो तुम,
कर्ता हो तुम विघ्नहर्ता हो तुम,
पालनहारी हो तुम गजमुखधारी हो तुम,
आदि हो तुम अनन्त हो तुम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

दुआ है मेरी भगवान गणेश जी सेदुआ है मेरी भगवान गणेश जी से
वो बनाए रखे आप पर ऐसा आशीर्वाद,
हर काम में सफलता मिले आपको
जीवन में कभी ना हो कोई विवाद।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!

जब भी करो कोई नया काम तो गणेश जी का लेना नामजब भी करो कोई नया काम
तो गणेश जी का लेना नाम,
बरसेगी आप पर ऐसी कृपा
खुशियों से हो जाएगा वो आपका काम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

पग में फूल खिले हर ख़ुशी आपको मिलेपग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!

भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप हर दमभगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

गणेश भक्तों के जीवन में आती है कोई मुसीबतगणेश भक्तों के जीवन में आती है कोई मुसीबत,
तो भगवान गणेश करते हैं बेड़ा पार,
जिस भक्त ने सच्चे मन से गणेश को धा लिया,
उसके जीवन में आ जाती हैं खुशियां अपार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

खुशियों से भरा हो आँगन घर काखुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!

आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ होआपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो,
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए,
गणेश जी हमेशा आप के साथ हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव बाबा की आँखों के तारेमेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए!

सच्चे मन से सेवा धर्म करो गणेश जी आएंगे आपके घरसच्चे मन से सेवा धर्म करो
गणेश जी आएंगे आपके घर,
मिटा देंगे हर दुख और दर्द
ना रहेगी आप पर कोई बुरी नजर।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

गणेश जी की पूजा करो पूरी होगी आपकी सारी इच्छाएंगणेश जी की पूजा करो
पूरी होगी आपकी सारी इच्छाएं,
गणेश चतुर्थी का दिन आया है
देता हूं आपको बहुत शुभकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!

आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा होआपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी जिंदगी गणेश जी के सुंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
गणेश चतुर्थी २०२२ की शुभकामनाएं!

भगवान गणेश की करो आराधनाभगवान गणेश की करो आराधना,
मन में रखो जोश और उत्साह,
आशीर्वाद देंगे आपको ऐसा,
कि पूरी होगी आपकी हर चाह।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

सारे दुख दर्द को दूर करते है रिद्धि सिद्धि के दाता है भगवान गणेशसारे दुख दर्द को दूर करते है
रिद्धि सिद्धि के दाता है भगवान गणेश,
गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर
स्वीकार करो हमारा यह बधाई संदेश।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!

आपकी तरक्की की हर किसी की ज़बान पर बात होआपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

आते बड़े धूम धाम से गणपति जीआते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी।
Happy Ganesh Chaturthi!

गणपति बप्पा मोरिया का दिन आया हैगणपति बप्पा मोरिया का दिन आया है,
हर जगह चाहे है भगवान गणेश,
गणेश चतुर्थी के दिन पर
मैं आपको भेज रहा हूं शुभ संदेश।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!


Categories