Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Attitude Shayari Attitude Shayari For Girls in Hindi - एटीट्यूड शायरी फॉर गर्ल्स इन हिंदी

दुश्मन कितना भी खतरनाक क्यों ना हो

दुश्मन कितना भी खतरनाक क्यों ना होदुश्मन कितना भी खतरनाक क्यों ना हो,
अपनी एक झलक काफी है दहशत के लिये…!

मेरा Style देख कर आज कल तो हवाएं भी जलने लगी हैमेरा Style देख कर आज कल तो हवाएं भी जलने लगी है,
बार-बार चलकर मेरा HairStyle बिगाड़ देती है…!

तेरा Attitude मेरे सामने Chillar हैतेरा Attitude मेरे सामने Chillar है
क्यूंकि मेरी Smile ज्यादा ही killer है

ना किसी की रानी हूँ ना किसी की शहज़ादीना किसी की रानी हूँ ना किसी की शहज़ादी,
जो भी मुझसे पंगा लेगा मैं हूँ उसकी बर्बादी…!

मेरे Style को लोगो की नज़र लग जाती हैमेरे Style को लोगो की नज़र लग जाती है,
तभी तो माँ मेरी मुझको आज भी काला टीका लगाती है…!

मुझे भले ही लाखों देखते होंमुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा…!

तुम साथ न दो मेरा चलना मुझे आता हैतुम साथ न दो मेरा, चलना मुझे आता है,
हर आग से वाकिफ हुँ मैं, जलना मुझे आता है…!

घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते हैघायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो Smile ही काफी है…!

मासूमियत तो रग रग में है मेरेमासूमियत तो रग रग में है मेरे,
बस ज़ुबान की ही बद्तमीज़ हूँ…!

मुझ से पंगा जरा सोच समझ कर लेनामुझ से पंगा जरा सोच समझ कर लेना
क्योंकि मैं Cute हूँ, पर Mute नही

बात भी उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती हैबात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है

सुनो ना ख्याल रखा करो बाबु अपनासुनो ना ख्याल रखा करो बाबु अपना,
क्युकि एक ही Cartoon है मेरे पास…!

हम अपने मिजाज पे चलते है साहबहम अपने मिजाज पे चलते है साहब,
हमपे हुकुम चलाने की गुस्ताखी मत करना…!

सबके Attitude का अपना अपना Class होता हैसबके Attitude का अपना अपना Class होता है,
Attitude Fail होता है वहां अपना Raj होता है…!

सही वक्त आने पर करवा देंगे औकात का ऐहसाससही वक्त आने पर करवा देंगे औकात का ऐहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है…!

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगेमेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते...!

रियासत चाहे किसी की भी क्यों न होरियासत चाहे किसी की भी क्यों न हो,
पर हुकूमत बस अपनी चलनी चाहिए…!

तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में फर्क सिर्फ इतना है कितेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में फर्क सिर्फ इतना है कि,
तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता…!

बातों को मेरी तुम भुला ना सकोगेबातों को मेरी तुम भुला ना सकोगे,
लड़की हूँ मैं बिंदास लेकिन तुम पटा ना सकोगे…!

शक्ल तो तेरी है टिंडे जैसी शरीर है भिंडी जैसाशक्ल तो तेरी है टिंडे जैसी, शरीर है भिंडी जैसा,
और बात करते है मुझे पटाने की…!

उसने कहा महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनीउसने कहा महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने भी कहा सस्ता तो मैं काज़ल भी नहीं लगाती…!


Categories