Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Attitude Shayari Attitude Shayari For Girls in Hindi - एटीट्यूड शायरी फॉर गर्ल्स इन हिंदी

रियासत चाहे किसी की भी क्यों न हो

रियासत चाहे किसी की भी क्यों न होरियासत चाहे किसी की भी क्यों न हो,
पर हुकूमत बस अपनी चलनी चाहिए…!

ना ब्लॉक किया था और ना ब्लॉक करेंगेना ब्लॉक किया था और ना ब्लॉक करेंगे,
तुझे तो अपना Status और DP दिखा कर जलाएंगे…!

वक्त ही तो है बदल जाएगा आज तेरा है कल मेरा होगावक्त ही तो है बदल जाएगा
आज तेरा है कल मेरा होगा

मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीखमेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वर्ना अपनी औकात में रहना सीख…!

मुझे भले ही लाखों देखते होंमुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा…!

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगेमेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते...!

खून में गर्मी खानदानी हैखून में गर्मी खानदानी है
इसीलिए दुनिया हमारे तेवर की दीवानी है

अदा तो अपनी फुल कातिल हैअदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है!

होगा तू सबसे बड़ा सौदागरहोगा तू सबसे बड़ा सौदागर,
लेकिन मुझे खरीद ले ऐसी तेरी औकात नहीं…!

मासूमियत तो रग रग में है मेरेमासूमियत तो रग रग में है मेरे,
बस ज़ुबान की ही बद्तमीज़ हूँ…!

सबके Attitude का अपना अपना Class होता हैसबके Attitude का अपना अपना Class होता है,
Attitude Fail होता है वहां अपना Raj होता है…!

तू मेरा ना हो सका कोई बात नहींतू मेरा ना हो सका कोई बात नहीं,
शहजादी तेरे लिए रोए तेरी इतनी औकात नहीं…!

घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते हैघायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो Smile ही काफी है…!

सफाईयाँ देना छोड़ दिया है मैंनेसफाईयाँ देना छोड़ दिया है मैंने,
सीधी सी बात मैं बहुत बुरी हूँ.

ना सजा ना माफ़ी जलने वालो के लिए अपनी Selfie ही काफीना सजा ना माफ़ी
जलने वालो के लिए अपनी Selfie ही काफी…!

स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए हैस्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है…!

सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहबसबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है…!

सही वक्त आने पर करवा देंगे औकात का ऐहसाससही वक्त आने पर करवा देंगे औकात का ऐहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है…!

पीठ पीछे कौन क्या बोलता है फर्क नहीं पड़तापीठ पीछे कौन क्या बोलता है फर्क नहीं पड़ता,
सामने किसी का मुंह नहीं खुलता इतना काफी है…!

बातों को मेरी तुम भुला ना सकोगेबातों को मेरी तुम भुला ना सकोगे,
लड़की हूँ मैं बिंदास लेकिन तुम पटा ना सकोगे…!

मैं कोई तेरा शौक नहींजो तू कहता है तू मेरी हैमैं कोई तेरा शौक नहीं जो तू कहता है तू मेरी है,
मैं तो वो नशा हूं जो हर दिल में बसता है…!


Categories