आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।
Merry Christmas!
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम।
Merry Christmas!
आ गया क्रिसमस का त्यौहार,
मिलकर करो खुशियों का इज़हार,
नाचो गाओ जश्न मनाओ प्रभु यीशु के गुण गाओ,
अमन चैन से तुम यह त्यौहार मनाओ।
Merry Christmas!
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है।
Merry Christmas!
आया सांता आया लेके खुशिया हज़ार,
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,
हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।
Merry Christmas!
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
Merry Christmas!
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।
Merry Christmas!
सबके दिलों में हो सके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें वेलकम।
Merry Christmas!
टिम-टिम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते है वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से सारे।
Merry Christmas!
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
Santa Clause दे जाये खुब सारा गिफ्ट,
ये शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
Merry Christmas!
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Merry Christmas!
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह !
Merry Christmas!
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है।
Merry Christmas!
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें।
Merry Christmas!
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा!
Merry Christmas!
क्रिसमस का उपहार
हमारी तरफ से करें स्वीकार,
क्रिसमस की बहुत बहुत बधाईयाँ
आपको मिले खुशियाँ हजार।
Merry Christmas!
प्रभु येशु जी के पवित्र पर्व पर
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का अनुसरण करें
वो सदैव आपके साथ है।
Merry Christmas!
इस बार तुम कहा जाओगे
गिफ्ट में बंध जाओगे,
क्योंकि हमने माँगा है तुम्हें संता से
देखना गिफ्ट में तुम घर हमारे आओगे।
Merry Christmas!
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार.
Merry Christmas!
लो आ गया जिस का था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार।
Merry Christmas!