Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Christmas Wishes Merry Christmas Wishes in Hindi - मैरी क्रिसमस विशेज इन हिंदी

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्तेखुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह !

Merry Christmas!

टिम-टिम करते तारे आसमान में छा गए सारेटिम-टिम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते है वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से सारे।

Merry Christmas!

आया सांता आया लेके खुशिया हज़ारआया सांता आया लेके खुशिया हज़ार,
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,
हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।

Merry Christmas!

क्रिसमस आये बनके उजालाक्रिसमस आये बनके उजाला,
खुल जाए किस्मत का ताला हमेशा,
आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,
यही दुआ करते हैं आपका यह चाहने वाला।

Merry Christmas!

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपनेआपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।

Merry Christmas!

इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहारइस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार.

Merry Christmas!

क्रिसमस प्यार है क्रिसमस खुशी हैक्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Merry Christmas!

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्तेखुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह !

Merry Christmas!

ना कार्ड भेज रहा हूं ना कोई फूल भेज रहा हूंना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से में आपको
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।

Merry Christmas!

ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे कोई सपना अधुराना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
ना रहे कोई सपना अधुरा,
क्रिसमस दे आपको इतनी खुशियाँ,
कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।

Merry Christmas!

दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस हैदोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है।

Merry Christmas!

प्रभु येशु जी के पवित्र पर्व पर क्रिसमस की आप सभी को बधाईप्रभु येशु जी के पवित्र पर्व पर
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का अनुसरण करें
वो सदैव आपके साथ है।

Merry Christmas!

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लायेरब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें।

Merry Christmas!

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यारसबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम।

Merry Christmas!

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हरा भराइस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।

Merry Christmas!

सबके दिलों में हो सके लिए प्यारसबके दिलों में हो सके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें वेलकम।

Merry Christmas!

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार आपके जीवन में लाये खुशियाँ अपारक्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
Santa Clause दे जाये खुब सारा गिफ्ट,
ये शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

Merry Christmas!

इस बार तुम कहा जाओगे गिफ्ट में बंध जाओगेइस बार तुम कहा जाओगे
गिफ्ट में बंध जाओगे,
क्योंकि हमने माँगा है तुम्हें संता से
देखना गिफ्ट में तुम घर हमारे आओगे।

Merry Christmas!

देवदूत बनके कोई आएगादेवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा!

Merry Christmas!

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी हैचाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है।

Merry Christmas!

लो आ गया जिस का था इंतजारलो आ गया जिस का था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार।

Merry Christmas!


Categories