आपके जीवन में हो सुख-समृद्धि,
खुशियों और प्यार की बौछार,
मेरी तरफ से मुबारक हो
आपको गणेश चतुर्थी का त्यौहार।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंखे खोलो और देखो एक मैसेज आया है,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया है।
Happy Ganesh Chaturthi!
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
हर जगह धूमधाम तरीके से मनाया
जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार,
आ जाओ थोड़ा जश्न मना लेते हैं
आ जाएगी जीवन में खुशियों की बहार।
Happy Ganesh Chaturthi!
हर जगह हो रही है
गणपति बप्पा मोरिया की जयकार,
भेजी है मैंने आपके लिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
आप सच्चे मन से करना इन्हें स्वीकार।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
ह्रदय में रखो गणेश का नाम,
शरीर रहेगा हर वक्त जवान,
आसानी से हो जाएगा काम।
आपको गणेश चतुर्थी की बधाई हो!
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे।
Happy Ganesh Chaturthi!
आरम्भ हो तुम अंत हो तुम,
कर्ता हो तुम विघ्नहर्ता हो तुम,
पालनहारी हो तुम गजमुखधारी हो तुम,
आदि हो तुम अनन्त हो तुम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
भगवान गणेश की करो आराधना,
मन में रखो जोश और उत्साह,
आशीर्वाद देंगे आपको ऐसा,
कि पूरी होगी आपकी हर चाह।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार,
हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर पल खुशियों से जियो
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
आई है गणेश चतुर्थी
मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामना।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाएं!
सबसे ज्यादा मोदक प्रिय हाथ में इनके होता है,
भांति – भांति के छप्पन भोग पर मोदक ही इनको भाता है,
आकर्षक और खाने में स्वादिष्ट, लड्डू लाखों में एक है,
खाते इनको भर – पेट गजानन, इसलिए मोदक श्रेष्ठ है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए!
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
खुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
एक दो तीन चार,
बोलो गणपति की जय जयकार,
खुशियां आएगी आपके घर
गणेश चतुर्थी पर प्यार बरसेगा पार।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
हर दुख दर्द दूर हो आपके जीवन से,
ऐसी कृपा करें गणेश भगवान,
सफलता की हर सीढ़ी चढ़ो आप,
पूरे करो अपने हर अरमान।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
सच्चे मन से सेवा धर्म करो
गणेश जी आएंगे आपके घर,
मिटा देंगे हर दुख और दर्द
ना रहेगी आप पर कोई बुरी नजर।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!