Trending - Holi

Wednesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Miss You Shayari I Miss You Shayari in Hindi

I Miss You Shayari in Hindi - आई मिस यू शायरी इन हिंदी

Share :


कभी कभी सपने चूर हो जाते है,
हलात से लोग दूर हो जाते है!
पर कुछ यादें इतनी हसीं होती है की,
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते है।

किसी के दीदार के लिए दिल तरसता है,
किसी के इंतज़ार में दिल तड़पता है,
क्या कहें इस दिल-ए–नादान को,
जो अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जाएगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जाएगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जाएगी।

रात हुई जब शाम के बाद,
तेरी याद आई हर बात के बाद,
हमने खामोश रहकर भी देखा,
तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद।

इंतज़ार तो हम भी किया करते है,
आपसे मिलने की आस किया करते है,
मेरी याद हिचक़ियो की मोहताज़ नही,
हम तो आपको सांसो से याद करते है।

अजनबी शहर के अजनबी रास्ते,
मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे,
मैं बहुत दूर तक युही चलता रहा,
तुम बहुत देर तक याद आते रहे।

तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है,
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है,
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है।

हो गयी शाम किसी की इंतजार में,
ढल गयी रात उसी के इंतजार में,
फिर होंगा सवेरा उसी के इंतजार में,
इंतजार की अदद पड़ गयी है उसी के इंतजार में।

तेरी याद ने बुरा हाल कर दिया,
तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया,
सोचा जो तुम्हे याद ना करें,
तो दिल ने धड़कने से इनकार कर दिया।

हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है।

दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
अजीब लोग है इस ज़माने में,
कोई भूल नही पाता और किसी को याद नहीं आती।

हम आप को कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे,
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद,
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे।

क्यूँ तुझी को देखना चाहती है मेरी आँखें,
क्यूँ ख़ामोशीयां करती बस है तेरी बातें,
क्यूँ इतना चाहने लगा हूँ तुझको मैं,
की तारे गिनते हुये कटती है मेरी रातें।

कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते है,
दोस्तों की यादों में महफिल सजाते है,
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है जो किसी को,
याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते है।

जब बीते हुए लम्हों से मुलाक़ात हुई,
कुछ टूटे हुए सपनों से बात हुई,
याद जो करने बैठे उन तमाम लम्हों को,
तो आपकी यादों से शुरुआत हुई।

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते है इतना कि बता नहीं सकते।

हसना हमारा किसी को गवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,
मिलते है हर लोग तनहा ज़िन्दगी में,
पर हर कोई आपसा प्यारा नहीं होता।

आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था।

किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।

हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये,
ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ इस क़दर,
दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये।

हंसी ने लबों पर थिरकना छोड दिया,
ख्बाबों ने सपनों में आना छोड दिया,
नहीं आती अब तो हिचकियाँ भी,
शायद आपने भी याद करना छोड दिया।

एक उम्मीद का दिया जल रहा था,
जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया,
तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था,
आज फिर आपकी याद ने रुला दिया।

हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है आप के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।

कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर।

अक्सर जब हम उनको याद करते है,
अपने रब से यही फरयाद करते है,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते है।

क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो,
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो,
रग रग में उमड़ आता है तूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो।

शिकायत ना करता ज़माने से कोई,
अगर मान जाता मनाने से कोई,
किसी को फिर याद ना करता कोई,
अगर भूल जाते भूलाने से कोई।

हमें जीने नहीं देती है ये गुजरी हुई यादें,
हम से भूली नही जाती है ये बीती हुई बातें,
अब कैसे कहें हम तुमसे ये दोस्त तेरी बातें,
हमें हर पल याद आती है तेरी छोटी छोटी बातें।

इस रात की तनहाई से, इस दर्द की गहराई से,
ये दिल कुछ बात कर रहा है,
समझो इन लफ्जों की चुभन को,
कोई दिल से तुम्हें याद कर रहा है।

ना तस्वीर है उसकी जो दीदार किया जाए,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाए!
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाए, ना उसके बिन रहा जाए।

मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है,
बादल जब गरजते है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है।

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो ,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो।

तड़पते है, ना रोते है, ना हम फ़रियाद करते है,
सनम की याद मे हरदम खुदा को याद करते है,
उन्ही के इश्क़ मे हम दर्द की फरियाद करते है,
इन्तजार है देखिये किस दिन हमे वो याद करते है।

कुछ खूबसूरत पल याद आते है,
पलको पर आँसु छोड जाते है,
कल कोई और मिले हमे न भुलना,
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते है।

शिकवा अपने मुकद्दर से नहीं अपने दिल से है,
जो उनकी इजाज़त के बिना ही उन पर मर मिटा,
उनकी भी कोई खता नहीं जो उनसे कुछ कहे हम,
कौन उनके लिए दिन रात तरसता है उनको नहीं पता।

रात क्या हुई रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको याद नही किया,
तो क्या आप भी हमे याद करना भूल गये।

जादू है उसकी हर एक बात में,
याद बहुत आती है दिन और रात में,
कल जब देखा था सपना रात में,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ में।

गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है।

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से।

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम,
तेरी आँख का आँसू अपनी आँख से गिरा सकता हूँ।

सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सादिया बीत गयी, पर वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझमें,
सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा।

तुझे भूल कर भी भुला ना पायेंगें हम,
बस यही एक वादा निभा ना पायेंगें हम,
मिटा देंगे खुद को जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगें हम।

याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में।

हम वो नही जो मतलब से याद करते है,
हम वो है जो रिश्तों से प्यार करते है,
आपका पैगाम आये या ना आये,
हम रोज आपको दिल से याद करते है।

दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तडपाना नही आता,
सुनना चाहते है एक बार आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नही आता।

तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती है आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।

आपका आशियाना दिल में बसाया है,
आपकी यादों को सीने से लगाया है,
पता नहीं याद आपकी ही क्यूँ आती है,
दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है।

लब खामोश है आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है हम,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है।




Categories