Trending - Holi

Monday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Diwali Status in Hindi & English Happy Diwali Status in Hindi - हैप्पी दिवाली स्टेटस इन हिंदी

मन राम का मंदिर हैं यहाँ उसे विराजे रखना

मन राम का मंदिर हैं यहाँ उसे विराजे रखनामन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा, इस दिवाली बस राम को थामे रखना।

See More From: Diwali Status in Hindi
आई आई दिवाली आई साथ में कितनी खुशियाँ लायीआई आई दिवाली आई साथ में कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई।

आई है दिवाली देखो संग लाई खुशियाँ देखोआई है दिवाली देखो संग लाई खुशियाँ देखो,
यहाँ-वहाँ जहां देखों आज दीप जगमगातों देखो।

ज़िन्दगी में तेरी यादों को भुला दूं कैसेज़िन्दगी में तेरी यादों को भुला दूं कैसे,
रात बाकी हैं, दीयों को बुझा दूं कैसे।

खुशियों का पर्व है दिवाली मस्ती की फुहार हैखुशियों का पर्व है दिवाली मस्ती की फुहार है,
दिवाली लक्ष्मी पूजन का दिन है, अपनों का प्यार है।

हरदम खुशियाँ हो साथ कभी दामन ना हो खालीहरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको शुभ दीपावली।

गुलाब जामुन देख देख मन ललचाए सबकी मुँह में पानी आएगुलाब जामुन देख देख मन ललचाए, सबकी मुँह में पानी आए,
सब दिवाली का त्योहार मनाए, हंसी-ख़ुशी से जीवन जगमगाए।

शुभ दीपावली पर दिल सबके मिलते रहेशुभ दीपावली पर दिल सबके मिलते रहे,
शिकवे गीले दिलों के सब मिटाते रहे।

लो फिर से आ गई दिवाली मन में उठी उमंग निरालीलो फिर से आ गई दिवाली, मन में उठी उमंग निराली,
खुशियों से भरी है दिवाली, दिल से कहो हैप्पी दिवाली।

भूमि पर छुटे अनार-फव्वारे नभ में उड़ते राकेट प्यारेभूमि पर छुटे अनार-फव्वारे, नभ में उड़ते राकेट प्यारे,
पड़े बमों की धांय सुनाई, जगमग करती दिवाली आई।

दीवाली का त्योहार आया जीवन में खुशियां लायादीवाली का त्योहार आया, जीवन में खुशियां लाया,
जीवन में दीयों की रौशनी लाया, दीवाली का त्योहार आया।

दीयो की रोशनी से जगमगाता संसारदीयो की रोशनी से जगमगाता संसार,
दिखा रहा देशवासियो का प्यार।

दिवाली है दीपों का त्योहार पठाखे फोड़कर न करें बेकारदिवाली है दीपों का त्योहार, पठाखे फोड़कर न करें बेकार,
पाठकों से प्रदुषण है फैलता, दिवाली पर गले लगकर करें प्यार।

गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों मेंगरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो भगवान् खुद बिक जाते हैं बाज़ारों में।

हर घर में हो उजाला आए ना रात कालीहर घर में हो उजाला आए ना रात काली,
हर घर मे मने खुशिया हर घर मे हो दिवाली।

रात थी काली लाइफ थी खालीरात थी काली, लाइफ थी खाली,
फिर सब कुछ बदला, जो आयी दिवाली।

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वारलक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार।

दीपावली में दीपों का दीदारदीपावली में दीपों का दीदार,
खुशियों के साथ मुबारक हज़ार।

अपने हाथों से दिवाली के दीये हम जलाएंगेअपने हाथों से दिवाली के दीये हम जलाएंगे,
सातों जन्म एक दूजे का साथ निभाएंगे।

दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाएदिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए,
दुआ है की चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए।

दीपावली में दीयों का दीदार बड़ों का दुलार और सबको प्यारदीपावली में दीयों का दीदार,
बड़ों का दुलार और सबको प्यार।


Categories