कमाल के हैं वो लोग जो,
टाइम पास किया करते है,
और एक हम हैं जिनका सारा वक़्त,
उन्ही की यादों में ही गुज़र जाता है।
सुनो गलती आपकी नही गलती तो हमारी है,
हमने आपसे हसी मजाक को ही इश्क समझ बैठे थे,
आपके Time pass को प्यार समझ बैठे थे।
एक वक्त आया जब हम उनसे,
अपनी दिल की बात कह गए,
पर हुआ कुछ नही बस हम सिर्फ,
टाइम पास बन कर रह गए।
टाईम पास करने के लिए,
बहुत खिलोने बनाए है इन्सान ने,
फिर भी ना जाने क्यों लोग,
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
अब एहसास हुआ कि,
हम तो उनसे प्यार किया करते थे,
और वो हमसे बस टाइमपास किया करते थे।
कमाल के है वो लोग,
जो Time को Pass किया करते है,
और एक हम है जिनका सारा वक्त,
उन्ही की यादो मे ही गुजर जाता है।
खूब कह लिया और समझा लिया,
उसके फितरत को भी पहचान लिया,
वो आयी थी बस अपना Time pass करने,
ये भी अब हमने जान लिया।
Time pass करने के लिए बहुत से खिलौने बनाये है,
इंसान ने फिर भी न जाने क्यो लोग,
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।