Trending - Holi

Friday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Best Attitude Status in Hindi & English Royal Attitude Status for Girls in Hindi - रॉयल एटीट्यूड स्टेटस फॉर गर्ल्स इन हिंदी

मशहूर होने का शौक नहीं है

मशहूर होने का शौक नहीं हैमशहूर होने का शौक नहीं है,
बस कुछ लोग का गुरूर तोड़ना है।

मेरे बारे में इतना मत सोचोमेरे बारे में इतना मत सोचो,
मैं बस ख्यालों में आती हूं जिंदगी में नहीं।

हाथ पर घड़ी कोई भी बँधी होहाथ पर घड़ी कोई भी बँधी हो,
लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए।

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगेप्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,
अकड़ के बात की तो मेरी ब्लॉक लिस्ट में नज़र आओगे।

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगेमेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते।

तेरा Attitude मेरे सामने Chillar हैतेरा Attitude मेरे सामने Chillar है,
क्यूंकि मेरी Smile ज्यादा ही killer है।

लोग मेरे Makeup पर नहीं Smile पर मरते हैलोग मेरे Makeup पर नहीं, Smile पर मरते है,
लड़के मेरी Style पर नहीं Attitude मरते है।

बेशक तेरे Attitude से लोग जलते होंगेबेशक तेरे Attitude से लोग जलते होंगे,
पर मेरे Attitude पर तो लाखों मरते है।

मैं तो नफरत भी हैसियत देखकर करती हूंमैं तो नफरत भी हैसियत देखकर करती हूं,
प्यार तो बहुत दूर की बात है।

मुझे भले ही लाखों देखते हो लेकिन जिसे मैं देखूंगीमुझे भले ही लाखों देखते हो,
लेकिन जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा।

जब देखो तब कुछ लोग कहते है और सुनाओ और सुनाओजब देखो तब कुछ लोग कहते है और सुनाओ और सुनाओ,
जब सुना देती हु तब बुरा मान जाते है।

टीवी के म्युट बटन और हमारे ऐटिट्यूड के आगेटीवी के म्युट बटन और हमारे ऐटिट्यूड के आगे,
हर किसी की बोलती बंद हो जाती है।

मशहूर होने का शौक नहीं हैमशहूर होने का शौक नहीं है,
बस कुछ लोग का गुरूर तोड़ना है।

मुझे Afford करना तेरे बस की बात नहींमुझे Afford करना तेरे बस की बात नहीं,
जितना तू कमाता है, उतना तो मैं खर्च कर देती हूं।

सुन पगले Admin तो केवल हम ही है अपने दिल केसुन पगले Admin तो केवल हम ही है अपने दिल के,
बिना इजाजत किसी को Add नहीं करते।

बहुत Badtameez हूँ एक सिरफिरा चाहती हूँबहुत Badtameez हूँ,
एक सिरफिरा चाहती हूँ, अब सुधरने के लिए।

होगा तू सबसे बड़ा सौदागरहोगा तू सबसे बड़ा सौदागर,
लेकिन मुझे खरीद ले ऐसी तेरी औकात नहीं।

अदा तो अपनी Full कातिल हैअदा तो अपनी Full कातिल है,
और Attitude मैं तो Degree हासिल है।

मैं कोई तेरा शौक नहीं जो तू कहता है तू मेरी हैमैं कोई तेरा शौक नहीं जो तू कहता है तू मेरी है,
मैं तो वो नशा हूं जो हर दिल में बसता है।

Style तो सिर्फ शौक के लिए है Style तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए मेरी नशीली आँखों के इशारे ही काफी है।

होगीं  हजारों तुझें चाहने वालीहोगीं हजारों तुझें चाहने वाली,
पर Beta हमारे Attitude के लाखो दिवाने है।


Categories