मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फसाना है,
कागज की कश्ती है और बारिश का जमाना है।

Click Here to See More

बात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये।

Click Here to See More

मैं कहाँ जानती हूँ दर्द की क़ीमत,
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है।

Click Here to See More

आंखें खुली रखूं तो आंसूं भी काले,
और बंद करू तो सपने भी काले।

Click Here to See More

अगर वक्त बुरा और नसीब खराब हो तो,
रास्ते में पड़े पत्थर भी गहरी चोट दे जाते है।

Click Here to See More

मेरी खामोशी हजार आवाज़े लगाती है,
पर अफसोस वो तुम सुन नहीं सकतें।

Click Here to See More

मैं हमेशा डरती थी उसे खोने से,
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर।

Click Here to See More

किस्मत खराब ना थी हमारी,
पर उम्मीद ही गलत लोगों से कर बैठे।

Click Here to See More