न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,
पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे।

Click Here to See More

एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही।

Click Here to See More

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते,
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते।

Click Here to See More

पाना है मुक्काम वो मुक्काम अभी बाकी है,
अभी तो जमीन पै आये है असमान की उडान बाकी है।

Click Here to See More

तू नया नया है ‪‎बेटे मैने ‎खेल पुराने ‎खेले है,
जिन ‪लोगो के दम पर तू उछलता है, वो ‪मेरे पुराने ‎चेले है।

Click Here to See More

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते है,
महफिले तो खुद की होती है पर चर्चे हमारे होते है।

Click Here to See More

मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे में,
हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है।

Click Here to See More

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते।

Click Here to See More

शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए।

Click Here to See More