Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Sad Quotes Status Shayari Images

Table of content

Sad Quotes Images For Girls in Marathi - मुलींसाठी मराठी दुःखी विचार

आपली काळजी करणाऱ्या माणसाला गमावू नकाआपली काळजी करणाऱ्या माणसाला गमावू नका,
एखाद्या दिवशी जागे व्हाल तेव्हा कळेल की,
तारे मोजण्याच्या नादात आपण चंद्रच गमावून बसलो.


एकतर्फी प्रेम खरचं खुप छान असतंएकतर्फी प्रेम खरचं खुप छान असतं,
कारण त्यात कधी ब्रेकअप होत नसतो.


एखादी व्यक्ती मनात असुन पण चालत नाहीएखादी व्यक्ती मनात असुन पण चालत नाही,
ती नशिबात पण असावी लागते.


कधी कधी स्वतःच स्वतःला समजून घ्यावे लागतेकधी कधी स्वतःच स्वतःला
समजून घ्यावे लागते,
आणि स्वतःच स्वतःला
सांभाळावे लागते.


रस्ता बदलला म्हणुन आठवण येणं थांबत नसतंरस्ता बदलला म्हणुन
आठवण येणं थांबत नसतं.


खरं प्रेम कधी बदलत नसतंखरं प्रेम कधी बदलत नसतं,
फक्त बदलतात ती प्रेम करणारी माणसं.


खुप काळजी घेणारेच आपल्याला रडवून जातातखुप काळजी घेणारेच आपल्याला रडवून जातात,
कितीही मनापासून प्रेम करा,
तुझ्याशिवाय जगु शकत नाही,
असे म्हणणारेच एक दिवस सोडून निघून जातात.


अश्रूंना वजन नसले तरी त्या अश्रू मागील भावना मात्र वजनदार असतातअश्रूंना वजन नसले तरी
त्या अश्रू मागील भावना मात्र वजनदार असतात,
म्हणुनच कदाचित रडल्यानंतर मन हलकं होत.


खुप काही आठवतं तुझी आठवण आल्यानंतरखुप काही आठवतं,
तुझी आठवण आल्यानंतर.


जर प्रेम संपणारच आहे तर ते करायचे कशालाजर प्रेम संपणारच आहे तर
ते करायचे कशाला?Sad Quotes Images For Girls in Hindi - लड़कियों के लिए हिंदी दर्द भरे विचार

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहाअगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते।


उसे सिर्फ टाइमपास करना था हमसेउसे सिर्फ टाइमपास करना था हमसे,
और हम है कि मोहब्बत कर बैठे।


जब अपने ही गिराने में लगे होजब अपने ही गिराने में लगे हो,
तो संभलने में वक्त लगता है साहब।


टूट कर भी चाहा था मैंने तुम्हेटूट कर भी चाहा था मैंने तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे।


किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसेकिसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुलाकर हँसे तो क्या हँसे।


जब से वो छोड़ गया हैजब से वो छोड़ गया है,
ज़िंदगी बेमतलब सी हो गई है।


खुद के किस्से जिनके अधूरे होते हैखुद के किस्से जिनके अधूरे होते है,
वो कहानियाँ बेहतरीन लिखते है।


जो बीत गया उसकी क्या बात करेंजो बीत गया उसकी क्या बात करें,
जो था ही नहीं हमारा उसे हम अपना कैसे बोलें।


वो किताबों में लिखा नहीं थावो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक जो जिंदगी ने सिखाया मुझे।


जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठानाजिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना।Sad Quotes Images For Girls in English

Every time I start trusting someone they show me why I shouldntEvery time I start trusting someone, they show me why I shouldn’t.


Every human walks around with a certain kind of sadnessEvery human walks around with a certain kind of sadness.


Why am I so afraid to lose you when you're not even mine?Why am I so afraid to lose you when you're not even mine?


Never put your happiness in someone elses handsNever put your happiness in someone else’s hands.


Every day I burn some desires and send some wishes every dayEvery day I burn some desires and send some wishes every day.


I close my eyes and dream of a time when I wasnt all aloneI close my eyes and dream of a time when I wasn’t all alone.


Suffering does not change you but it brings out the inner youSuffering does not change you but it brings out the inner you.


I like to listen to sad music when I'm sad to make me double sadI like to listen to sad music when I'm sad to make me double sad.


Going to keep all secrets to myself since some people I cant trustGoing to keep all secrets to myself since some people I can’t trust.


Sorry heart but I am listening to my brain this timeSorry heart, but I am listening to my brain this time. I know better.Sad Quotes Images For Boys in Marathi - मुलांसाठी मराठी दुःखी विचार

जे धोका देवून गेले त्यांच्या आठवणीत रडण्यापेक्षाजे धोका देवून गेले
त्यांच्या आठवणीत रडण्यापेक्षा,
जे सोबत आहेत त्यांच्या सोबत
हसत जगायला केव्हा ही चांगले.


आज ही ती माझ्यासाठी थोडा वेळ खर्च करतेआज ही ती
माझ्यासाठी थोडा वेळ खर्च करते,
वेळ मिळेल तेव्हा
फेसबुक वर मला सर्च करते.


माझं आयुष्य सुध्दा त्या चंद्रासारखं आहेमाझं आयुष्य सुध्दा
त्या चंद्रासारखं आहे,
खुश तर खुप आहे
पण एकटा ही तेवढाच आहे.


खूप प्रेम केलं होतं तिच्यावर आता कुणावर करूच शकत नाहीखूप प्रेम केलं होतं तिच्यावर
आता कुणावर करूच शकत नाही.
खूप स्वप्नं पाहिली होती तिची
जी आता पूर्ण होऊ शकत नाहीत.


गोष्टी संपतात लोक बदलतात आयुष्यही पुढे जातेगोष्टी संपतात लोक बदलतात
आयुष्यही पुढे जाते,
वेळ ही कोणासाठी थांबत नाही
आणि नेमकं हेच आपल्याला कळतं नाही.


आता काहीच फरक नाही पडत स्वप्न अपूर्ण राहतानाआता काहीच फरक नाही पडत
स्वप्न अपूर्ण राहताना,
कारण खुप जवळून पाहिले आहे
मी काही स्वप्न पुर्ण होता होता तुटताना.


लोकांना तुमच्या असण्याने फरक पडतोलोकांना तुमच्या असण्याने फरक पडतो,
अन्यथा तुमच्या नसण्याची
लोक हळू हळू सवय करून घेतात.


ज्यांच्याकडून अपेक्षा ठेवावी फक्त तेच अपेक्षा भंग करतातज्यांच्याकडून अपेक्षा ठेवावी
फक्त तेच अपेक्षा भंग करतात.
मनापासुन प्रेम करणारेच
फक्त आठवणीत रडतात.


नाही म्हणालीस जरी तू नाही दुखी होणार मीनाही म्हणालीस जरी तू,
नाही दुखी होणार मी,
जगत होतो, जगत आहे,
जगतच राहणार मी.


मनातल्या भावना तुला सांगायला मी थोडा घाबरतोयमनातल्या भावना तुला सांगायला
मी थोडा घाबरतोय,
तुच कधीतरी समजुन घेशील
अशी आशा मी करतोय.Sad Quotes For Boys in Hindi - लड़कों के लिए हिंदी दर्द भरे विचार

न रहा करो उदास किसी बेवफा की याद मेंन रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में
तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।


न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसनेन जाने किस कॉलेज से ली थी
मोहब्बत की डिग्री उसने,
जितने भी मुझसे वादे किये थे
सब फ़र्ज़ी निकले।


जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते कोजिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को
वहीं रिश्तों के टूटने पर रोता है,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की
आंखों में न तो शर्म होता है, और न पानी।


आज उस की आँखों मे आँसू आ गयेआज उस की आँखों मे आँसू आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की
मोहब्बत ऐसे लिखते है।


जिसकी फितरत ही हमेशा बदलने की होजिसकी फितरत ही हमेशा बदलने की हो,
वह कभी किसी का नहीं हो सकता,
चाहे वह समय हो या इंसान।


जिंदगी मे जो हम चाहते है वो आसानी से नही मिलताजिंदगी मे जो हम चाहते है
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन हम भी वही चाहते है
जो हमें आसानी से नही मिलता।


मेरे दिल का दर्द किसने देखा हैमेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते है,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है।


हार माननी ही पड़ी एक नासमझ दिल कोहार माननी ही पड़ी एक नासमझ दिल को,
आखिर कब तक लड़ता
एक मतलबी दिल और चालाक दिमाग से।


मेरी आंखों से ये डर अभी तक नहीं जातामेरी आंखों से ये डर अभी तक नहीं जाता,
तू उठ कर चली गई मगर यकीन नहीं आता,
जाने वाले लोगों में तुम भी शुमार थे,
मगर तुमसे ज्यादा इतना कोई याद नहीं आता।


इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसेइतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर भी
मुझे खुद से नफरत होने लगी है।Sad Quotes For Boys Images in English

Im sorry I was not good enough But I tried to beI’m sorry I was not good enough. But I tried to be


Let it hurt and let it heal so you can finally move onLet it hurt and let it heal, so you can finally move on.


Loneliness doesnt kill but sometimes I wish it didLoneliness doesn’t kill, but sometimes I wish it did.


Im not tired I just dont wanna be awakeI’m not tired, I just don’t wanna be awake.


I dont hate you I hate what you have doneI don’t hate you, I hate what you have done.


My silence is just another word for my painMy silence is just another word for my pain.


Sometimes you have to know when to stop hopingSometimes you have to know when to stop hoping.


Smallest lie can break the biggest trustSmallest lie can break the biggest trust.


If its not a happy ending then its not the ending at allIf it’s not a happy ending then it’s not the ending at all.


I fell for you but you didnt catch meI fell for you, but you didn’t catch me.Sad Quotes Images in Marathi - मराठी दुःखी विचार

तुझ्यासाठी बघ मी किती मोठं मन केलंतुझ्यासाठी बघ मी
किती मोठं मन केलं,
तुला आवडतं खेळायला म्हणून
हृदयाचं खेळणं केलं.


ज्याच्यावर आपण डोळे बंद करून विश्वास ठेवतो नाज्याच्यावर आपण
डोळे बंद करून विश्वास ठेवतो ना,
तेच लोक
आपला विश्वासघात करतात.


तुझ्यासाठी खूप सोपे असेल मला विसरणंतुझ्यासाठी खूप सोपे असेल
मला विसरणं,
पण माझ्यासाठी खूप कठीण आहे,
तुला विसरून जगणं.


प्रेमाची खरी किंमत ते दूर गेल्यावर कळतेप्रेमाची खरी किंमत
ते दूर गेल्यावर कळते,
कितीही दुर्लक्ष केले तरी,
नजर मात्र तिथेच वळते.


नशिबात आणि हृदयात फक्त एवढाच फरक असतोनशिबात आणि हृदयात फक्त एवढाच फरक असतो,
जो हृदयात असतो तो नशिबात नसतो
आणि जो नशिबात असतो तो हृदयात नसतो.


कधी कधी एकटं राहणं सुद्धा चांगलं असतं कारणकधी कधी एकटं राहणं सुद्धा
चांगलं असतं कारण,
एकटे असल्यावर कोणी
आपलं मन दुखवत नसतं.


एवढे तरी माझ्यावर उपकार करुन बघएवढे तरी माझ्यावर उपकार करुन बघ,
माझ्या डोळ्यातील आसवांतल्या
वेदना ओळखून बघ.


जीवनात जोडलेली नाती कधी तोडायची नसतातजीवनात जोडलेली नाती
कधी तोडायची नसतात,
छोट्याश्या वादळानं
विश्वासाची घर मोडायची नसतात.


कोणाची आठवण येणं कठीण नाहीकोणाची आठवण येणं कठीण नाही
कठीण आहे ते म्हणजे मरेपर्यंत साथ देणे,
असे मोजकेच असतात
तेच आयुष्यभर साथ देतात.


भावना मलाही आहेत पण त्या मुक्त करता येत नाहीतभावना मलाही आहेत
पण त्या मुक्त करता येत नाहीत,
गहिवरल्या मनातून त्या
व्यक्त करता येत नाहीत.Sad Quotes Images in Hindi - दर्दभरे हिंदी विचार

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमनेयही सोचकर सफाई नहीं दी हमने,
इल्ज़ाम भले ही झूठे है पर लगाए तो तुमने है।


तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकीतू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी,
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब
को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ।


आप को पता है दर्द किसे कहते हैआप को पता है दर्द किसे कहते है,
दर्द वो होता है जिसमे
जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो।


जब प्यार करने वाले अपने जज़्बातों को दबाकरजब प्यार करने वाले अपने जज़्बातों को दबाकर
रिश्तों को कोई दूसरा नाम देते है,
तो कभी न कभी कहीं न कहीं
जज्बातों फूट फूटके रोने लगते है।


आंसू किसी और के दुख को समझता नहीं हैआंसू किसी और के दुख को समझता नहीं है,
और न ही किसी की खुशी को।


जो इंसान आप को रोता छोड़ जायेजो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता।


जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैजो लोग सबकी फ़िक्र करते है,
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने वाला नही होता है।


दिल तोड़ने वाले का कुछ नही जाता हैदिल तोड़ने वाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है,
उसका सब कुछ चला जाता है।


कोई ठुकरा दे तो सह लेनाकोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में
जबरदस्ती नही होती है।


कितना धोखा भरा था तेरे मासूम शकल मेंकितना धोखा भरा था
तेरे मासूम शकल में,
हम भी पागल थे जो तेरी
इस मासूम सी शकल पर मर गए।Sad Quotes Images in English

A relationship is only made for two but some just forgetA relationship is only made for two but some just forget how to count.


Whats the point in all this screaming no ones listening anywayWhat’s the point in all this screaming, no one’s listening anyway.


I dont even remember why Im wasting all these tears on youI don’t even remember why I’m wasting all these tears on you.


I gave you my heart I just didnt expect to get it backI gave you my heart, I just didn’t expect to get it back in pieces.


Its better to be lonely then to be played by wrong peopleIts better to be lonely then to be played by wrong people.


Sad feeling is mute reminder of what is really importantSad feeling is mute reminder of what is really important in our life.


Don't play with my heart if you have no intentionsDon't play with my heart if you have no intentions for a serious relationship.


I cant trust someone who is friends with everyoneI can’t trust someone who is friends with everyone.


It is strange how we hold on to the pieces of the pastIt is strange how we hold on to the pieces of the past while we wait for our futures.


Never give up on someone you cant spend a dayNever give up on someone you can’t spend a day not thinking about.Emotional Sad Shayari in Hindi - इमोशनल सॅड शायरी इन हिंदी

आँसू आ जाते है रोने से पहलेआँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।


रोना पड़ता है मुस्कुराने के बादरोना पड़ता है मुस्कुराने के बाद,
याद आते है वो दूर जाने के बाद,
दिल तो दुखता है उसी के लिए,
जो अपना ना हो सके इतनी मोहब्बत जताने के बाद।


हाले दिल वो प्यार से पूछने आएहाले दिल वो प्यार से पूछने आए,
मेरी कमजोरी को वो परखने आए,
कौन क्या है कहना मुश्किल है,
लोग ऐसे-ऐसे मेरे सामने आए।


मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दीमेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी।


रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम नेरास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हाँ, मालूम है क्या चीज़ है मुहब्बत यारो,
अपना ही घर जल कर देखें है उजाले हमने।


बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दीबिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।


बस इतना कसूर था मेरा एकतरफा प्यार किया उसकोबस इतना कसूर था मेरा,
एकतरफा प्यार किया उसको,
बताता भी तो कैसे बताता,
किसी और से प्यार था उसको।


मैं जानता हु तेरा इश्क मेरी किसमत में नहीं लेकिनमैं जानता हु तेरा इश्क मेरी किसमत में नहीं लेकिन,
फिर भी मैं तुझपे अपनी ज़िन्दगी लुटाना चाहता हु,
अपनी मोहब्बत से मोहब्बत बिना पाए कैसे करते है,
मैं इस युग के दीवानों को सिखाना चाहता हु।


एक तरफ हम है जो अपनी जिद पर अड़े हैएक तरफ हम है जो अपनी जिद पर अड़े है,
और एक तरफ हमारी जिंदगी जिसे हारना पसंद नहीं है,
वो चले थे तोड़ने हमे शीशा समझकर,
पर वो शायद भूल गए पथकर को तोडना आसान नहीं है।


तुझे इस तरह यू भुला ना सकेंगेतुझे इस तरह यू भुला ना सकेंगे,
तेरे अलावा किसी की अपना ना सकेंगे,
तू ही मेरी ज़िन्दगी मेरी जान है,
तेरी मोहब्बत का दाग हम धुला ना सकेंगे।Sad Shayari 2 Lines in Hindi - सैड शायरी 2 लाइन इन हिंदी


Sad Shayari For Boys in Hindi - सॅड शायरी फॉर बॉइज इन हिंदी

आँख तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती हैआँख तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है,
चाहत तो सदा बेज़ुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है।


मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैमेरे इस दर्द की वजह भी वो है,
और मेरे दर्द की दवा भी तो वो है,
वो नमक ज़ख्मों पे लगाते है तो क्या,
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो है।


हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमनेहर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।


मेरा ख्याल जहन से मिटा भी न सकोगेमेरा ख्याल जहन से मिटा भी न सकोगे,
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे,
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे।


इजाज़त हो तो तेरे चेहरे को देख लूँ जी भर केइजाज़त हो तो तेरे चेहरे को देख लूँ जी भर के,
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा।


मेरी जुदाई में वो मिलकर नहीं गयामेरी जुदाई में वो मिलकर नहीं गया,
उसके बगैर मैं भी कोई मर नहीं गया।


बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत कीबहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की,
कोई किसी को टूट कर चाहता है,
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।


सितारो को रोशनी की क्या ज़रूरतसितारो को रोशनी की क्या ज़रूरत,
ये तो खुद को जला लेते हे,
आशिक़ो को वफ़ा की क्या ज़रूरत,
वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते हे।


बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में साहिबबड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में साहिब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते है।


वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत हैवो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है,
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए।Sad Shayari Images For Girls in Hindi - सॅड शायरी फॉर गर्ल्स इन हिंदी

मैंने पूछा उनसे भुला दिया मुझको कैसेमैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे?
चुटकियाँ बजा के वो बोले… ऐसे, ऐसे, ऐसे।


दुश्मनों की अब किसे जरूरत हैदुश्मनों की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए।


ये दिल अब किसी का ऐतबार नहीं करताये दिल अब किसी का ऐतबार नहीं करता,
करता है नफ़रतें मगर प्यार नहीं करता।


वफ़ा सबको मिली दुनिया में हमारे सिवावफ़ा सबको मिली दुनिया में हमारे सिवा,
हमें जब भी प्यार हुआ बेकदरों से हुआ।


खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुमखफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुम,
लगता है तुम्हे हम ज़िंदा अच्छे नहीं लगते।


हाल ऐ दिल बयां ना कर पाएंगेहाल ऐ दिल बयां ना कर पाएंगे,
ज़िन्दगी तुझ बिन किस तरह बिताएंगे,
हमको आता ही नहीं जीना तेरे बगैर,
हम तो तुम्हारे बिन मर ही जायेंगे।


युं तो गलत नही होते अंदाज चेहरों के लेकिनयुं तो गलत नही होते अंदाज चेहरों के लेकिन
लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है।


एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसेएक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।


अक्सर वही लोग हम पर वार करते हैंअक्सर वही लोग हम पर वार करते हैं,
जिनपर हम हद से ज्यादा ऐतबार करते हैं।


लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भीलिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया।Related Links


Categories