Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Jalan Shayari Jalan Shayari in Hindi - जलन शायरी इन हिंदी

दोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है

दोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा हैदोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है,
और हमारे खून में सिर्फ जलाना।

See More From: Jalan Shayari
टूटी कलम और गैरों से जलनटूटी कलम और गैरों से जलन,
हमें खुद का भाग्य लिखने नही देती।

ना जाने कौन सा नमक है इन आँखों के पानी मेंना जाने कौन सा नमक है इन आँखों के पानी में,
बरसती तो चेहरे से है और जलन दिल में होती है।

दोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा हैदोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है,
और हमारे खून में सिर्फ जलाना।

शांत रहिये और मुस्कुराते रहिएशांत रहिये और मुस्कुराते रहिय,
यह काफी है आपसे जलने वालों को और जलाने के लिए।

उसे देख किसी के साथ मेरा खून जलाउसे देख किसी के साथ मेरा खून जला,
हर काम करने का मेरा तब जुनून जला,
क्या बताऊँ क्या क्या खो दिया है मैंने,
बस मैं नहीं जला मेरा सारा सुकून जला।

जलने लगा है जमाना साराजलने लगा है जमाना सारा,
क्योकि चलने लगा है अब टाइम हमारा।

आग तो है ये इश्क़ मगर एहसास होता नहींआग तो है ये इश्क़ मगर एहसास होता नहीं,
जलन का बस दर्द होता है मीठा-मीठा।

हमसे जलने वाले जल जल के काले हो गएहमसे जलने वाले जल-जल के काले हो गए,
उनकी बहन हमारी वाइफ और वो हमारे साले हो गए।

सुना है तेरी तारीफो से जलते हे कुछ लोगसुना है तेरी तारीफो से जलते हे कुछ लोग,
तो सोचा तेरी थोड़ी और तारीफ करते हे,
उन्हें और जलने देते हे।

लोग आपसे बिना कारण जलन करते हैंलोग आपसे बिना कारण जलन करते हैं,
एक कारण ही दे दो उन्हें ईर्ष्या करने का।

किसी और के साथ देख जलते हैं वोकिसी और के साथ देख जलते हैं वो,
ये बातें बयां किसी और से करते हैं वो,
हम ना मिलेंगे कभी किसी और से पर,
प्यार का इज़हार करने से डरते हैं वो।

जलने वाले जलते है जब आपना नाम सुनते हैंजलने वाले जलते है जब आपना नाम सुनते हैं,
नाम ही कुछ ऐसा है दुश्मन भी इज्जत करता है।

कलेजे में जलन आंखों में पानी छोड़ जाती होकलेजे में जलन, आंखों में पानी छोड़ जाती हो,
मगर उम्मीद की चुनर को धानी छोड़ जाती हो,
सताने कि तुम्हारी ये अदा भी कम नहीं जाना,
कि घर में अपनी कोई एक निशानी छोड़ जाती हो।

जलन होती है ग़ालिब इन हवाओ सेजलन होती है ग़ालिब इन हवाओ से,
कमबख्त ये भी उसे छू कर चलती हे।

तुम साथ न दो मेरा चलना मुझे आता हैतुम साथ न दो मेरा चलना मुझे आता है,
हर आग से वाकिफ हूँ, जलना मुझे आता है।

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वाले भीकमाल करते हैं हमसे जलन रखने वाले भी,
महफ़िले खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं।

ग़ज़ब ख़ूबसूरत है तुम्हारा हर अन्दाज़ग़ज़ब ख़ूबसूरत है तुम्हारा हर अन्दाज़,
इश्क़ में जलने का , मुहब्बत में जलाने का।

जो लोग हमें कामयाबी की दुआ दिया करते थेजो लोग हमें कामयाबी की दुआ दिया करते थे,
आज वो ही हमसे जलने लगे हे।

महसूस तब हुआ जब सारा शहर मुझसे जलने लगामहसूस तब हुआ जब सारा शहर मुझसे जलने लगा,
तब समझ मे आया कि साला अपना भी नाम चलने लगा।

मोह में हम बुराई नहीं देख पातेमोह में हम बुराई नहीं देख पाते,
और जलन में हम अच्छाई नहीं देख पाते।


Categories