Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Jalan Shayari Jalan Shayari in Hindi - जलन शायरी इन हिंदी

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वालें

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वालेंकमाल करते हैं हमसे जलन रखने वालें,
महफिलें खुद की सजाते हैं,और चर्चे हमारे करते हैं।

See More From: Jalan Shayari
चलो तुम जलना शुरू करो में खुश होने जा रही हुचलो तुम जलना शुरू करो,
में खुश होने जा रही हु।

उसकी जलन भी लाजवाब है उसकी हर बात में प्यार जो हैउसकी जलन भी लाजवाब है,
उसकी हर बात में प्यार जो है।

ग़ज़ब ख़ूबसूरत है तुम्हारा हर अन्दाज़ग़ज़ब ख़ूबसूरत है तुम्हारा हर अन्दाज़,
इश्क़ में जलने का , मुहब्बत में जलाने का।

कौन समझाए उन्हें इतनी जलन ठीक नहींकौन समझाए उन्हें इतनी जलन ठीक नहीं,
जो ये कहते हैं मेरा चाल-चलन ठीक नहीं।

भगवान ने हमें खुशियाँ ही खुशियाँ दी हैंभगवान ने हमें खुशियाँ ही खुशियाँ दी हैं,
जलन और परेशानी हमारी अपनी खोज है।

बहोत से सवाल उठ रहे हैं हमारी खामोशी पर सब्र रखोबहोत से सवाल उठ रहे हैं,
हमारी खामोशी पर सब्र रखो,
जलने वालों से लेकर चाहने वालों तक,
सबको जवाब मिलेगा।

हमें इतनी फुर्सत कहाँ की तकदीर का लिखा देखेहमें इतनी फुर्सत कहाँ की तकदीर का लिखा देखे,
बस लोगो की जलन देख कर समझ जाते है,
की हमारी तकदीर बुलंद है।

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वालेंकमाल करते हैं हमसे जलन रखने वालें,
महफिलें खुद की सजाते हैं,और चर्चे हमारे करते हैं।

जलने जलाने का अंदाज बदल रखा हैजलने जलाने का अंदाज बदल रखा है,
अपनी झोपड़ी का नाम राजमहल रखा है।

जलने वाले भी गज़ब का प्यार करते हैं मुझसेजलने वाले भी गज़ब का प्यार करते हैं मुझसे,
जब भी मिलते है कहते हैं कि तुझे छोड़ेंगे नहीं।

जलने वाले की दुआ से ही बरकत हैजलने वाले की दुआ से ही बरकत है,
वरना अपना कहने वाले तो याद भी नहीं करते।

प्रेम में जितनी गहराई होगी, अलगाव होने पर जलन भी उतनीप्रेम में जितनी गहराई होगी,
अलगाव होने पर जलन भी उतनी ही गहरी होगी।

जलने वाले जलते है जब आपना नाम सुनते हैंजलने वाले जलते है जब आपना नाम सुनते हैं,
नाम ही कुछ ऐसा है दुश्मन भी इज्जत करता है।

राख बेशक हूँ मगर मुझ में हरकत है अभी बाक़ीराख बेशक हूँ, मगर मुझ में हरकत है अभी बाक़ी,
जिसको जलने की तमन्ना हो , हवा दे मुझको।

सुना है तेरी तारीफो से जलते हे कुछ लोगसुना है तेरी तारीफो से जलते हे कुछ लोग,
तो सोचा तेरी थोड़ी और तारीफ करते हे,
उन्हें और जलने देते हे।

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वाले भीकमाल करते हैं हमसे जलन रखने वाले भी,
महफ़िले खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं।

लोग आपसे बिना कारण जलन करते हैंलोग आपसे बिना कारण जलन करते हैं,
एक कारण ही दे दो उन्हें ईर्ष्या करने का।

ना जाने कौन सा नमक है इन आँखों के पानी मेंना जाने कौन सा नमक है इन आँखों के पानी में,
बरसती तो चेहरे से है और जलन दिल में होती है।

शौक पुरे करो ताकी जलने वालों कोशौक पुरे करो ताकी जलने वालों को,
उनकि इज्जत खुद पता चले।

मोह में हम बुराई नहीं देख पातेमोह में हम बुराई नहीं देख पाते,
और जलन में हम अच्छाई नहीं देख पाते।


Categories