Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Attitude Shayari Attitude Shayari For Boys in Hindi - एटीट्यूड शायरी फॉर बॉइज इन हिंदी

इंसानियत तो हमने ब्लड बैंक से सीखी हैं साहब

इंसानियत तो हमने ब्लड बैंक से सीखी हैं साहबइंसानियत तो हमने ब्लड बैंक से सीखी हैं साहब,
जहां बोतलों पर मजहब नहीं लिखा जाता…!

बहुत से आए थे हमें गिरानेबहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने…!

रेगिस्तान भी हरे हो जाते हैरेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है…!

फर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती हैफर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत ये मेरी माँ कहती है…!

अक्सर औकात की बात वहीं किया करते हैअक्सर औकात की बात वहीं किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं…!

माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंनेमाना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की खुद को गिरा के कुछ उठाया नहीं मैंने…!

ताक़त अपने लफ़्ज़ों में डालो, आवाज़ में नहींताक़त अपने लफ़्ज़ों में डालो,आवाज़ में नहीं,
क्यूंकि फ़सल बारिश से होती है, बाढ़ से नहीं…!

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओजीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है…!

मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारुमुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु,
जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों…!

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगाजब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा…!

ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों कोख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को
जिनमे आजकल हम चुभते बहुत हैं…!

रहते हैं आस पास ही लेकिन साथ नहीं होतेरहते हैं आस पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते…!

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्तदुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है…!

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग हैहमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीदों पर नहीं अपनी जिद पर जीते है…!

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसाससही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास,
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं…!

जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लियाजितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले…!

किसी की क्या मजाल थी जो खरीद सकता हमकोकिसी की क्या मजाल थी जो खरीद सकता हमको,
वो तो हम ही बिक गए खरीदार देख कर…!

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन, अब हमारी उड़ान सेवाक़िफ़ कहाँ दुश्मन, अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे, जो हार गए तूफान से…!

खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र देंखुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें,
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें…!

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसाससही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं…!

किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा हैकिसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों…!


Categories