Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Kadar Shayari Kadar Shayari Images in Hindi - कदर शायरी इन हिंदी

अकड़ तो सब में होती है मगर

अकड़ तो सब में होती है मगरअकड़ तो सब में होती है मगर,
झुकता वही है जिसको रिश्ते की कदर होती है।

See More From: Kadar Shayari
कदर करना सीखो उस प्यार कीकदर करना सीखो उस प्यार की,
जो बिना मतलब के चाहत रखते है,
दुनिया में ऐसे लोग कम मिलते है जो,
प्यार का इजहार खुलेआम करते है।

माना तेरी नजरों में मेरे प्यार की कदर कुछ भी नहीमाना तेरी नजरों में मेरे प्यार की कदर कुछ भी नही,
तेरे खातिर मैंने हुश्न की मलिका को पलट कर देखा नही।

उगते सूरज को सलाम करता है ये शहरउगते सूरज को सलाम करता है ये शहर,
लंगड़े घोड़े की यहाँ कोई नही कदर।

ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैंठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।

रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह कीजिए जनाबरिश्तों की कदर भी पैसों की तरह कीजिए जनाब,
दोनों का गवाना आसान है कमाना मुश्किल।

वक्त रहते वक्त की कदर करना सीख गयेवक्त रहते वक्त की कदर करना सीख गये,
तो तुम बहुत कुछ पाओगे
वरना बहुत कुछ खोओगे,
और बहुत कुछ अपने हाथों से गँवाओगे।

रिश्ते तोड़ने भी तो नहीं चाहिए लेकिन जहां कदर ना होरिश्ते तोड़ने भी तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहां कदर ना हो वहां निभाने भी नहीं चाहिए।

इंसान आपको जितनी इज्जत दे आपको उसकी उतनी ही कदरइंसान आपको जितनी इज्जत दे,
आपको उसकी उतनी ही कदर करनी चाहिए।

एक दूसरे की कदर कीजिये तभी रिश्ते निभा पाएंगेएक-दूसरे की कदर कीजिये, तभी रिश्ते निभा पाएंगे,
वरना खून के रिश्ते भी, बस नाम के रह जायेंगे।

मत बहा आंसू बेकद्रो के लिएमत बहा आंसू बेकद्रो के लिए,
जिनको कदर होती है वह रोने नहीं देते।

अकड़ तो सब में होती है मगरअकड़ तो सब में होती है मगर,
झुकता वही है जिसको रिश्ते की कदर होती है।

जो अपनी परिश्रम से गदर करते हैजो अपनी परिश्रम से गदर करते है,
दुनिया वाले उन्हीं की कदर करते है।

जो मुफ्त में मिलता है उसकी कदर कौन करता हैजो मुफ्त में मिलता है,
उसकी कदर कौन करता है।

कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैकदर करलो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है।

अगर आप चाहते हो की आपके बच्चे कदर करेअगर आप चाहते हो की आपके बच्चे कदर करे,
तो अपने बच्चों के जीवन में संस्कार को भरे।

ना तोड़ो रिश्तें थोड़ा सबर करोना तोड़ो रिश्तें थोड़ा सबर करो,
हर प्यार भरे रिश्तें की कदर करो।

कदर करो उसकी जो तुम्हे दिल से चाहता हैकदर करो उसकी जो तुम्हे दिल से चाहता है,
हसीन चेहरे पर तो हर जवाँ दिल फ़िदा होता है।

गरीब हो या अमीर सबकी कदर करते हैगरीब हो या अमीर, सबकी कदर करते है,
इंसानियत को हम अपनी नजर में रखते है।

ऑनलाइन तो सब होते हैं इगो को साइड पर रखकरऑनलाइन तो सब होते हैं इगो को साइड पर रखकर,
मैसेज वही करता है जिसे रिश्ते की कदर होती है।

वो मेरी न थी, इस बात की मुझे खबर न थीवो मेरी न थी, इस बात की मुझे खबर न थी,
मैं पूरा उसका था, इस बात की उसे कदर न थी।


Categories