Happy Hug Day Shayari in Hindi - हैप्पी हग डे शायरी इन हिंदी
Share :
देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Happy Hug Day!
हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो।
Happy Hug Day!
लग जा गले यह रात फिर ना आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी,
बाकी है बस चाँद साँसे इस दिल में,
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।
Happy Hug Day!
देखा है जब से तुमको मेरा दिल नहीं हैं बस में,
जी चाहे आज तोड़ दु दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Happy Hug Day!
ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूं,
छुप जाऊं तेरी बांहो में,
और दुनिया को भुला दूं।
Happy Hug Day!
ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊं तेरी बाहों में,
और दुनिया को बुला दूँ।
Happy Hug Day!
लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता।
Happy Hug Day!
इकरार का करो तुम इशारा तो
मैं तुम्हें हग करने आ जाऊँगा,
तुम जब होगी मेरी बाहों में
मैं तो दुनिया ही पा जाऊँगा।
Happy Hug Day!
ले चल कही दूर मुझे को,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको फिर चाहे,
कोई सवेरा ना हो।
Happy Hug Day!
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी है,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो।
Happy Hug Day!
दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं इनमे खो जाऊँ।
Happy Hug Day!
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
Happy Hug Day!
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Happy Hug Day!
मुबारक तेरा हाथ चाहती हूँ,
तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ।
Happy Hug Day!
जैसे रोमियो ने जूलियट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
और जैसे हीर ने राँझा को गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे गले लगा लो।
Happy Hug Day!
लग जा गले ये रात फिर ना आएगी,
किस्मत भी शायद हमको फिर ना मिलाएगी,
बाकि है बस चँद सांसे इस दिल में,
रूह भी जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।
Happy Hug Day!
देखा है जबसे तुझको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Happy Hug Day!
एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते है तो आप उस पर सोते है,
जब आप दुखी होते है तो आप उस पर आँसू गिराते है,
जब आप गुस्से में होते है तो आप उसे घूंसा मारते है,
और जब आप खुश होते है तो आप उसे गले लगा लेते है।
Happy Hug Day!
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।