Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Kiss Day Shayari Happy Kiss Day Shayari in Hindi

Happy Kiss Day Shayari in Hindi - हैप्पी किस डे शायरी इन हिंदी

Share :


मोहब्बत भी है, तुमसे चाहत भी है,
थोड़ी मुस्कुराहट, थोड़ी शरारत भी है,
ये दिल चाहता है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो किस करने की इजाजत भी है।

डर से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।

Happy Kiss Day!

वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया,
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी,
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा,
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना।

Happy Kiss Day!

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो।

Happy Kiss Day!

इश्क़ से उसको जो छू लूँ तो महक जाती है,
बाहों में मेरी आकर वो चहक जाती है,
वो उसका जिस्म है जैसे कि आग का दरिया
अपने होठों से चूमूं तो दहक जाती है।

Happy Kiss Day!

आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी सूरत है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।

Happy Kiss Day!

किस डे है तो क्या हुआ,
अपने दिमाग में एक बात बसा लो,
अभी किस करने की इजाजत नहीं है,
अभी मेरी तस्वीर से ही काम चला लो।

Happy Kiss Day!

कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही किस करूँगा।

Happy Kiss Day!

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।

Happy Kiss Day!

कहते है लोग कि किस करने से,
प्यार बढ़ता है,
तुम्हे क्या पता प्यार बढ़ाने का मन,
तुमसे कितना करता है।

Happy Kiss Day!

अपने होंठों से चूम लूँ आँखें तेरी,
बन जाऊँ तेरे दिल महसूस करूँ सांसें तेरी।

Happy Kiss Day!

प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है।

Happy Kiss Day!

होंटों को तेरे होंटों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते है,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के
आज तुझे अपना बनाना चाहते है।

Happy Kiss Day!

चलो, संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
प्यार का इज़हार तो कर लिया,
अब एक दूसरे को चूम लेते है।

Happy Kiss Day!

मुहब्बत भी है तुमसे चाहत भी है,
थोड़ी मुस्कुराहट थोड़ी शरारत भी है,
ये दिल चाहता है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो किस करने की इजाजत भी है।

Happy Kiss Day!

आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है,
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने दे
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।

Happy Kiss Day!

नैना थे कहां आपके इतने शराबी पहले,
चेहरा था कहां आपका इतना किताबी पहले,
आइना तो ज़रा देखिए लबों को चूमने के बाद,
क्या होंठ थे आपके इतने गुलाबी पहले।

Happy Kiss Day!

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो,
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।

Happy Kiss Day!

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।

Happy Kiss Day!

वो भी क्या दिन थे जब,
लोग हमें दीवानों की तरह किस किया करते थे,
मगर अपनी किस्मत बुरी थी,
क्यूंकि उन दिनों हम बच्चे हुआ करते थे।

Happy Kiss Day!

होंठों के तेरे होंठो से लगाना चाहते है,
बाहों में अपनी छुपाना चाहते है,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते है।

Happy Kiss Day!

लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे।

Happy Kiss Day!

ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी।

Happy Kiss Day!

तेरे होठों को चूमा तो एहसास हुआ,
की एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।

Happy Kiss Day!

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।

Happy Kiss Day!

ज़ज्बात बहकता है, जब तुमसे मिलती हूँ,
अरमान मचलता है, जब तुमसे मिलती हूँ,
हाथों से हाथ और होठों से होठ मिलते है
दिल से दिल मिलते है, जब तुमसे मिलती हूँ।

Happy Kiss Day!

शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।

Happy Kiss Day!

उनके होठों को देखा जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते है।

Happy Kiss Day!

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।

Happy Kiss Day!

हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।

Happy Kiss Day!

हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किस करूँ।

हैप्पी किस डे!

थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो,
थोड़ा देखकर हमे मुस्कुरा दिया करो,
वैसे तो हम तुम्हे हमेशा चूमते है,
कभी तुम भी हमे चूम लिया करो।

हैप्पी किस डे!

चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश है।

हैप्पी किस डे!



हैप्पी किस डे!

तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।

हैप्पी किस डे!

काश मेरे होंठ तेरे होंठ को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।

हैप्पी किस डे!

कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा,
अगर तुम दूर हुई तो,
तेरी यादों को ही किस करूंगा।

हैप्पी किस डे!

मेरे होंठों से तेरे होंठों को गीला कर दू,
तेरे होंठों को मैं और भी रसीला कर दू,
तू इस कदर प्यार करे के प्यार की इन्तहा हो जाए,
तेरे होंठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दू।

हैप्पी किस डे!

आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना है।

हैप्पी किस डे!

हम करते है कितना मिस आपको,
आप भी हमे थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमे एक किस तो करो।

हैप्पी किस डे!

तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूँगा,
दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूँगा,
चाहत है आज एक किस की,
एक बार हाँ कहो, तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा।

हैप्पी किस डे!

किस किस की महफिल में
किस किस ने किस को किस किया,
एक हम थे जिसने हर मिस को किस किया
और एक आप थे जिसने हर किस को मिस किया।

हैप्पी किस डे!

छूने दे तेरे होठों को आज अपने होंठों से,
ना बदल तू अपनी निगाहें मेरी निगाहों से,
मैं खो जाऊंगा तुझमें, तू खो जाए मुझमें,
ना जगा मुझे तू बार बार अपनी बातों से।

हैप्पी किस डे!

आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है।

हैप्पी किस डे!

दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है।

हैप्पी किस डे!

ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे।

हैप्पी किस डे!

छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम है ये,
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम है ये।

हैप्पी किस डे!

किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस।

हैप्पी किस डे!

होठों से तुम्हें आज छु लू इस तरह,
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं,
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम,
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं।

हैप्पी किस डे!

ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।

हैप्पी किस डे!




Categories