Trending - Happy Republic Day Wishes Quotes Status Images

Tuesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Promise Day Shayari Happy Promise Day Shayari in Hindi

Happy Promise Day Shayari in Hindi - हैप्पी प्रॉमिस डे शायरी इन हिंदी

Share :


ये Promise है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।

Happy Promise Day!

एक वादा है जो टूटेगा ना कभी,
साथ अपना छूटेगा ना कभी,
चलता रहेगा युही अपने प्यार का कारवाँ,
और ये प्यार का कारवाँ रुकेगा ना कभी।

Happy Promise Day!

वादा है तुझसे प्यार करेंगे जान से ज्यादा,
तुझे अपना बनाएंगे सांसों से ज्यादा,
ना बीतेगा कोई लम्हा बिना प्यार किये,
अपना वादा है तुझे हद से ज्यादा चाहेंगे।

Happy Promise Day!

आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते है,
निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते है,
आखरी सांसों तक रहेंगे तुम्हारे साथ,
हाथों में हाथ लेकर आज तुमसे ये वादा करते है।

Happy Promise Day!

तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूँ,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूँ,
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूँ।

Happy Promise Day!

अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे हम,
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर,
आखरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम।

Happy Promise Day!

तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बनी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा
तेरे लिए जियूंगा और मर जाऊंगा।

Happy Promise Day!

रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।

Happy Promise Day!

मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा,
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से,
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा।

Happy Promise Day!

मोहब्बत होगी हद से ज्यादा,
चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा,
वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे,
की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा।

Happy Promise Day!

हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
क़यामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे।

Happy Promise Day!

सोचा था न करेंगे किसी सी दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
की करना पड़ा दोस्ती का वादा।

Happy Promise Day!

खुशबु की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

Happy Promise Day!

तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है जिंदगी गिरवी रख देने की,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।

Happy Promise Day!

वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हे इस कदर की,
एक पल भी तुम्हे कमी महसूस न होगी हमारी।

Happy Promise Day!

खुशबु की तरह तेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने है मोहबत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है।

Happy Promise Day!

हो सके तो तुम अपना एक वादा निभाने आना,
मेरी प्यासी आँखों को अपना दीदार करवा के जाना,
बड़ी हसरत थी, तुम्हारी बाहों में बिताऊं कुछ पल,
अगर यह सांस थम गयी तो मेरी लाश से आकर लिपट जाना।

Happy Promise Day!

वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है पर,
एक ख़ास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।

Happy Promise Day!

ये वादा है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हम भूल कर कहीं,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।

Happy Promise Day!

ना करते तुम कोई वादा, पूरा ना करते कोई,
इरादा पूरा साथ निभाने की बात करते हो,
पहले प्यार तो कर लो पूरा, ये वादा है मेरा,
तुमसे आज छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ।

Happy Promise Day!

मोहब्बत में मैं खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहबत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें भी अपनी महफिल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ऐ-महफिल भूल जाऊंगा।

Happy Promise Day!

वादा करते है दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे,
ज़रूरत पड़े तोह दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे।

Happy Promise Day!

दिल में हमारे तेरे सिवा कभी कोई और ना होगा,
चाहतों में से एक कतरा भी कम ना होगा,
लम्हा लम्हा साथ तेरे जियेंगे हम,
साथ तुम्हारे हम ना हो ऐसा कोई आने वाला कल ना होगा।

Happy Promise Day!

ना पूछ मुझको तेरा इंतजार कितना है,
ये देख हौसला-ए-ऐतबार कितना है,
गजब किया तेरे वादे पर ऐतबार किया,
तमाम रात कयामत का इंतजार किया।

Happy Promise Day!

वादे पे वो ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते,
डरता है दिल उनकी रूसवाई से,
और वो सोचते है उनसे प्यार नहीं करते।

Happy Promise Day!

वादा है तुझसे तुम्हें अपना बनाऊंगा,
मेरे जीवन का सलौना सपना बनाऊंगा,
इश्क किया है तो निभाएँगे उम्र भर,
है इरादा की तुझे अपना खुदा बनाऊंगा।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा पर क्या करें,
दोस्त मिला इतना प्यारा की,
करना पड़ा दोस्ती का वादा।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

दिल ना दुखायेंगे, कभी ना छोड़ के जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे,
ख़ुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे,
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको ही चाहेंगे।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहरत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें अपनी महफ़िल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ए-महफिल भूल जाऊंगा।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

दिल ना दुखायेंगे कभी ना छोड़ कर जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे,
ख़ुशी में तेरे साथ मुस्कुराएंगे
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको चाहेंगे।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

न मैं तुम्हे खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक ज़िन्दगी हैं मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुम से कहना चाहता हूँ।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

मेरे दिल की हर धड़कन कह रही है,
मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करु,
एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा,
ये तुमसे वादा रहा हमारा।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

निभाएँगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

अपने दिल में तुझे बिठायेगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम,
कसम से तेरे साथ तेरी परछाईं बन के रहे गए
और आखरी सांस तक तेरा साथ निभाएंगे हम।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

वादा है कभी ना होगी दुरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की,
एक पल भी तुम्हें कमी महसूस ना होगी हमारी।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्याद है तुमसे,
कभी ना सोचना की भूल जाएंगे तुम्हें,
ज़िंदगी भर का साथ देंगे, ये वादा है तुमसे।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

बदलना नही आता हमें मौसम की तरह,
हर एक ऋतु में तेरा इन्तजार करते है,
ना तुम समझ सको जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।

हैप्पी प्रॉमिस डे!




Categories