जो हमारा है टेडी,
उसके लिए प्यारा सा टेडी।
Happy Teddy Day!
दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं,
तुझे टेडी बियर बनाकर, हमेशा अपने पास रख लूं।
Happy Teddy Day!
जो हमारा है टेडी,
उसके लिए प्यारा सा टेडी।
Happy Teddy Day!
खुशी का दिन प्यारा सा दिन,
ये दिन ना बनाएं टेडी के बिन।
Happy Teddy Day!
Teddy Bear की तरह तुम हमेशा हँसते रहो,
मुसकुराते रहो, खेलते रहो नाचते रहो और सॉफ्ट रहो।
Happy Teddy Day!
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे Teddy Bear मांगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैप्पी टेडी डे!
आज कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते है,
कैसे बताए उन्हें,
हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते है।
हैप्पी टेडी डे!
तुम हँसते रहो टेडी बीयर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बीयर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह।
Happy Teddy Day!
टेडी टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ तो लाओ,
बैठे हैं हम तनहा कब से,
उनको हमारी याद तो दिलाओ।
Happy Teddy Day!
आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें,
हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते है।
Happy Teddy Day!
प्यार के तोहफे में टेडी बियर भेज रहा हूं,
टेडी की जुबानी तुमसे I love you कह रहा हूं।
Happy Teddy Day!
सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का,
जान से भी प्यारा है,
दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का।
Happy Teddy Day!
चॉकलेट की खुशबू, आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद,
हसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार।
हैप्पी टेडी डे!
जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना,
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना,
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता,
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।
Happy Teddy Day!
दिल करता है तुम्हें अपनी
बाहों में भर लूँ,
तुझे टेडी बियर बनाकर
हमेशा अपने पास रख लूँ।
हैप्पी टेडी डे!
मेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना,
ये आपसे बहुत प्यार करता है,
हम होते हैं जब जब आपसे दूर,
तो यही आपके साथ होता है।
Happy Teddy Day!
आज मिले तो लब पे शिकवे आ गये,
हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये,
हम ख़फा खफा से यूं उलझे रहे,
और वो प्यारा से टेडी ले कर आ गये।
Happy Teddy Day!
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा।
हैप्पी टेडी डे!
काश इस दुनिया पर,
मेरा थोड़ा बस चलता,
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर,
अपने पास रख लेता।
Happy Teddy Day!
टेडी टेडी पास तो आओ
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से
उनको हमारी याद दिलाओ।
हैप्पी टेडी डे!
Teddy Teddy जा जल्दी से उनके पास,
कहना मेरी दिल की बात, आ जाये जल्दी से मेरे पास।
Happy Teddy Day!