चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना,
थोड़ी सी खा ली है मैनें, बाकी तुम खा लेना।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया,
ए जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिये मैने,
चॉकलेट का पुरा डिब्बा मँगवाया है।
Happy Chocolate Day!
मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट,
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट,
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
हैप्पी चॉकलेट डे!
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है।
Happy Chocolate Day!
प्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशिया लाया,
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग ना रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट हो जाए प्यारी-प्यारी
हो जो दोनों की हमारी,
जिसे शेयर करके खाना है
जिंदगी भर साथ निभाना है।
Happy Chocolate Day!
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
आज का दिन है बड़ा मस्ताना,
चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना,
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ,
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ।
Happy Chocolate Day!
कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जाये,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,
दिन है चॉकलेट डे का,
तो चलो आज कुछ मीठा हो जाये।
Happy Chocolate Day!
रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए,
जिसमे मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है,
जो अलग अलग चॉकलेट में होता है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
मीठा तो होना चाहिए
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
Happy Chocolate Day!
कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए।
हैप्पी चॉकलेट डे!
एक छोटी सी लड़ाई से हम
अपना प्यार खत्म कर लेते है,
इससे तो अच्छा है कि चॉकलेट
से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दे।
Happy Chocolate Day!
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जैसी,
अगर मिल जाये गर्ल फ्रेंड तेरे जैसी।
Happy Chocolate Day!
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे!
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार,
चॉकलेट डे पर मैं करती हूँ प्यार का इजहार।
हैप्पी चॉकलेट डे!
आपके लबों पर भी,
लगी होगी तो हम खा लेंगे,
चॉकलेट के साथ,
आपके होठों को भी अपना बना लेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट प्यार से भरी, ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको।
Happy Chocolate Day!
प्यार की मिठास, हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाये ये दिन तुम्हारे साथ खास।
हैप्पी चॉकलेट डे!
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क की चॉकलेट के रैपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,
क्योंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना,
थोड़ी सी खा ली है मैनें, बाकी तुम खा लेना।
हैप्पी चॉकलेट डे!