Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Chocolate Day Shayari in Hindi & English Happy Chocolate Day Shayari in Hindi - हैप्पी चॉकलेट डे शायरी इन हिंदी

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे

बिन पुकारे हमें साथ पाओगेबिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नही की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब
अकेले अकेले डेरीमिल्क खाओगे।

हैप्पी चॉकलेट डे!

उनका मीठा सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहारउनका मीठा सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार,
सारे जहां में ना कोई तुम सा
चॉकलेट डे के दिन करूँ प्यार का इजहार।

Happy Chocolate Day!

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहारसनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार,
चॉकलेट डे पर मैं करती हूँ प्यार का इजहार।

हैप्पी चॉकलेट डे!

दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइएदिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में,
अब वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए।

हैप्पी चॉकलेट डे!

मीठी इंतजार और इंतजार से भी यार मीठामीठी इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा,
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी।

हैप्पी चॉकलेट डे!

तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहारतेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक वार,
चॉकलेट डे पे मैं करता हु प्यार का इज़हार।

हैप्पी चॉकलेट डे!

किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैकिसने कहा पगली तुझसे की हम
तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है
जिस अदा से तू हमें देखती है।

Happy Chocolate Day!

मेरे दिल की धड़कन हो तुममेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,
क्युकी तुम मेरी फवौरीते चॉकलेट हो तुम।

Happy Chocolate Day!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैगुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।

हैप्पी चॉकलेट डे!

आपके लबों पर भी लगी होगी तो हम खा लेंगेआपके लबों पर भी,
लगी होगी तो हम खा लेंगे,
चॉकलेट के साथ,
आपके होठों को भी अपना बना लेंगे।

हैप्पी चॉकलेट डे!

पसंद का तेरे मैंने ख्याल रखा हैपसंद का तेरे मैंने ख्याल रखा है,
चॉकलेट का डब्बा हाथों में संभाल रखा है,
मुस्कुरा भी दे इश्क का आगाज,
तेरे क़दमों में दिल सिने से निकाल रखा है।

Happy Chocolate Day!

आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओआज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आप के प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।

हैप्पी चॉकलेट डे!

प्यार की मिठास हो चॉकलेट बस पासप्यार की मिठास, हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाये ये दिन तुम्हारे साथ खास।

हैप्पी चॉकलेट डे!

चॉकलेट तो खिलाओ मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओचॉकलेट तो खिलाओ,
मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।

हैप्पी चॉकलेट डे!

मेरे दिल की धड़कन हो तुम पर्क की चॉकलेट के रैपर हो तुममेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क की चॉकलेट के रैपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,
क्योंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।

हैप्पी चॉकलेट डे!

ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते हैज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।

हैप्पी चॉकलेट डे!

कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाएकुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए।

हैप्पी चॉकलेट डे!

लम्हे वो कुछ खास होते है तू जो मेरे पास होती हैलम्हे वो कुछ खास होते है,
तू जो मेरे पास होती है,
बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है,
डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है।

हैप्पी चॉकलेट डे!

थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार लाये तुम्हारे लिए यारथोड़ा मीठा थोड़ा प्यार,
लाये तुम्हारे लिए यार,
Dairy milk Cadbury बार
चल शुरू हो जा मेरे यार।

हैप्पी चॉकलेट डे!

कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जायेकुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जाये,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,
दिन है चॉकलेट डे का,
तो चलो आज कुछ मीठा हो जाये।

Happy Chocolate Day!

प्यार का त्यौहार है आया संग अपने है खुशिया लायाप्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशिया लाया,
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग ना रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा।

हैप्पी चॉकलेट डे!


Categories