थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार,
लाये तुम्हारे लिए यार,
Dairy milk Cadbury बार
चल शुरू हो जा मेरे यार।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना,
हमें हमारी Importance बताना,
हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे,
तो आप अपने हाथों से खिलाना।
हैप्पी चॉकलेट डे!
कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जाये,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,
दिन है चॉकलेट डे का,
तो चलो आज कुछ मीठा हो जाये।
Happy Chocolate Day!
तेरे सिवा कोई अच्छा नहीं लगता,
तू मेरी बचपन की फेवरेट चॉकलेट जैसी है,
तुम्हारे सिवा मैं किसी को चॉकलेट भी ना दूँ,
दिल तो बहुत दूर की बात है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट तो खिलाओ,
मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
प्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशिया लाया,
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग ना रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा।
हैप्पी चॉकलेट डे!
मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जैसी,
अगर मिल जाये गर्ल फ्रेंड तेरे जैसी।
Happy Chocolate Day!
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार,
चॉकलेट डे पर मैं करती हूँ प्यार का इजहार।
हैप्पी चॉकलेट डे!
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे!
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,
क्युकी तुम मेरी फवौरीते चॉकलेट हो तुम।
Happy Chocolate Day!
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क की चॉकलेट के रैपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,
क्योंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।
हैप्पी चॉकलेट डे!
पसंद का तेरे मैंने ख्याल रखा है,
चॉकलेट का डब्बा हाथों में संभाल रखा है,
मुस्कुरा भी दे इश्क का आगाज,
तेरे क़दमों में दिल सिने से निकाल रखा है।
Happy Chocolate Day!
आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आप के प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है।
Happy Chocolate Day!
चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना,
थोड़ी सी खा ली है मैनें, बाकी तुम खा लेना।
हैप्पी चॉकलेट डे!
बातें मुलाकाते ये छोटी से भेट है,
मिलन का बहाना ये चॉकलेट है,
हर पल मेरा बस तेरे लिए है,
जोड़ी तेरी मेरी देखो परफेक्ट है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए।
हैप्पी चॉकलेट डे!
मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट,
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट,
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
हैप्पी चॉकलेट डे!
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नही की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब
अकेले अकेले डेरीमिल्क खाओगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!