चॉकलेट तो खिलाओ,
मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
पसंद का तेरे मैंने ख्याल रखा है,
चॉकलेट का डब्बा हाथों में संभाल रखा है,
मुस्कुरा भी दे इश्क का आगाज,
तेरे क़दमों में दिल सिने से निकाल रखा है।
Happy Chocolate Day!
चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना,
थोड़ी सी खा ली है मैनें, बाकी तुम खा लेना।
हैप्पी चॉकलेट डे!
मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट,
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट,
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
हैप्पी चॉकलेट डे!
प्यार की मिठास, हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाये ये दिन तुम्हारे साथ खास।
हैप्पी चॉकलेट डे!
Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम, तूम बहुत सुंदर नजर आते हो।
Happy Chocolate Day!
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जैसी,
अगर मिल जाये गर्ल फ्रेंड तेरे जैसी।
Happy Chocolate Day!
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे!
रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए,
जिसमे मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है,
जो अलग अलग चॉकलेट में होता है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया,
ए जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिये मैने,
चॉकलेट का पुरा डिब्बा मँगवाया है।
Happy Chocolate Day!
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है।
Happy Chocolate Day!
आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आप के प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नही की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब
अकेले अकेले डेरीमिल्क खाओगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
आपके लबों पर भी,
लगी होगी तो हम खा लेंगे,
चॉकलेट के साथ,
आपके होठों को भी अपना बना लेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
लम्हे वो कुछ खास होते है,
तू जो मेरे पास होती है,
बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है,
डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना,
हमें हमारी Importance बताना,
हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे,
तो आप अपने हाथों से खिलाना।
हैप्पी चॉकलेट डे!
कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए।
हैप्पी चॉकलेट डे!
किसने कहा पगली तुझसे की हम
तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है
जिस अदा से तू हमें देखती है।
Happy Chocolate Day!
कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जाये,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,
दिन है चॉकलेट डे का,
तो चलो आज कुछ मीठा हो जाये।
Happy Chocolate Day!