हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे!
मीठा तो होना चाहिए
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
Happy Chocolate Day!
प्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशिया लाया,
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग ना रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा।
हैप्पी चॉकलेट डे!
लम्हे वो कुछ खास होते है,
तू जो मेरे पास होती है,
बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है,
डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट में है मेरे दिल की बात,
इस चॉकलेट में है तेरा इकरार,
अब नहीं होता मुझसे और इंतजार,
तो ये लो चॉकलेट, हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट।
चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना,
थोड़ी सी खा ली है मैनें, बाकी तुम खा लेना।
हैप्पी चॉकलेट डे!
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,
क्युकी तुम मेरी फवौरीते चॉकलेट हो तुम।
Happy Chocolate Day!
चॉकलेट हो जाए प्यारी-प्यारी
हो जो दोनों की हमारी,
जिसे शेयर करके खाना है
जिंदगी भर साथ निभाना है।
Happy Chocolate Day!
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क की चॉकलेट के रैपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,
क्योंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।
हैप्पी चॉकलेट डे!
आपके लबों पर भी,
लगी होगी तो हम खा लेंगे,
चॉकलेट के साथ,
आपके होठों को भी अपना बना लेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जाये,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,
दिन है चॉकलेट डे का,
तो चलो आज कुछ मीठा हो जाये।
Happy Chocolate Day!
मीठी इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा,
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी।
हैप्पी चॉकलेट डे!
किसने कहा पगली तुझसे की हम
तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है
जिस अदा से तू हमें देखती है।
Happy Chocolate Day!
चॉकलेट प्यार से भरी, ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको।
Happy Chocolate Day!
उनका मीठा सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार,
सारे जहां में ना कोई तुम सा
चॉकलेट डे के दिन करूँ प्यार का इजहार।
Happy Chocolate Day!
मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट,
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट,
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
हैप्पी चॉकलेट डे!
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार,
चॉकलेट डे पर मैं करती हूँ प्यार का इजहार।
हैप्पी चॉकलेट डे!
एक छोटी सी लड़ाई से हम
अपना प्यार खत्म कर लेते है,
इससे तो अच्छा है कि चॉकलेट
से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दे।
Happy Chocolate Day!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम, तूम बहुत सुंदर नजर आते हो।
Happy Chocolate Day!