कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए।
हैप्पी चॉकलेट डे!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ,
मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओ,
कबसे तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने पास बुलाओ।
Happy Chocolate Day!
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे!
बातें मुलाकाते ये छोटी से भेट है,
मिलन का बहाना ये चॉकलेट है,
हर पल मेरा बस तेरे लिए है,
जोड़ी तेरी मेरी देखो परफेक्ट है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आप के प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है।
Happy Chocolate Day!
मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
आपके लबों पर भी,
लगी होगी तो हम खा लेंगे,
चॉकलेट के साथ,
आपके होठों को भी अपना बना लेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक वार,
चॉकलेट डे पे मैं करता हु प्यार का इज़हार।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया,
ए जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिये मैने,
चॉकलेट का पुरा डिब्बा मँगवाया है।
Happy Chocolate Day!
चॉकलेट में है मेरे दिल की बात,
इस चॉकलेट में है तेरा इकरार,
अब नहीं होता मुझसे और इंतजार,
तो ये लो चॉकलेट, हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट।
चॉकलेट तो खिलाओ,
मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
पसंद का तेरे मैंने ख्याल रखा है,
चॉकलेट का डब्बा हाथों में संभाल रखा है,
मुस्कुरा भी दे इश्क का आगाज,
तेरे क़दमों में दिल सिने से निकाल रखा है।
Happy Chocolate Day!
Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम, तूम बहुत सुंदर नजर आते हो।
Happy Chocolate Day!
दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में,
अब वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए।
हैप्पी चॉकलेट डे!
लम्हे वो कुछ खास होते है,
तू जो मेरे पास होती है,
बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है,
डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना,
थोड़ी सी खा ली है मैनें, बाकी तुम खा लेना।
हैप्पी चॉकलेट डे!
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नही की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब
अकेले अकेले डेरीमिल्क खाओगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट,
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट,
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
हैप्पी चॉकलेट डे!