Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Chocolate Day Shayari in Hindi & English Happy Chocolate Day Shayari in Hindi - हैप्पी चॉकलेट डे शायरी इन हिंदी

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया हैचॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया,
ए जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिये मैने,
चॉकलेट का पुरा डिब्बा मँगवाया है।

Happy Chocolate Day!

ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते हैज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।

हैप्पी चॉकलेट डे!

मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम हो इतने तुम स्वीटमिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट,
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट,
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।

हैप्पी चॉकलेट डे!

मीठा तो होना चाहिए मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिएमीठा तो होना चाहिए
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।

Happy Chocolate Day!

तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहारतेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक वार,
चॉकलेट डे पे मैं करता हु प्यार का इज़हार।

हैप्पी चॉकलेट डे!

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुकदिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जैसी,
अगर मिल जाये गर्ल फ्रेंड तेरे जैसी।

Happy Chocolate Day!

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया हैचॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया,
ए जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिये मैने,
चॉकलेट का पुरा डिब्बा मँगवाया है।

Happy Chocolate Day!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैगुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।

हैप्पी चॉकलेट डे!

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहारसनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार,
चॉकलेट डे पर मैं करती हूँ प्यार का इजहार।

हैप्पी चॉकलेट डे!

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओआज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ,
मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओ,
कबसे तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने पास बुलाओ।

Happy Chocolate Day!

चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझकोचॉकलेट प्यार से भरी, ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको।

Happy Chocolate Day!

थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार लाये तुम्हारे लिए यारथोड़ा मीठा थोड़ा प्यार,
लाये तुम्हारे लिए यार,
Dairy milk Cadbury बार
चल शुरू हो जा मेरे यार।

हैप्पी चॉकलेट डे!

आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओआज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आप के प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।

हैप्पी चॉकलेट डे!

मिठास भरी हुई हर ओर हैमिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है।

हैप्पी चॉकलेट डे!

चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना हमें हमारी Importance बतानाचॉकलेट का डिब्बा लेकर आना,
हमें हमारी Importance बताना,
हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे,
तो आप अपने हाथों से खिलाना।

हैप्पी चॉकलेट डे!

रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिएरब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए,
जिसमे मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है,
जो अलग अलग चॉकलेट में होता है।

हैप्पी चॉकलेट डे!

चॉकलेट तो खिलाओ मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओचॉकलेट तो खिलाओ,
मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।

हैप्पी चॉकलेट डे!

आपके लबों पर भी लगी होगी तो हम खा लेंगेआपके लबों पर भी,
लगी होगी तो हम खा लेंगे,
चॉकलेट के साथ,
आपके होठों को भी अपना बना लेंगे।

हैप्पी चॉकलेट डे!

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार खत्म कर लेते हैएक छोटी सी लड़ाई से हम
अपना प्यार खत्म कर लेते है,
इससे तो अच्छा है कि चॉकलेट
से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दे।

Happy Chocolate Day!

कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जायेकुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जाये,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,
दिन है चॉकलेट डे का,
तो चलो आज कुछ मीठा हो जाये।

Happy Chocolate Day!

किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैकिसने कहा पगली तुझसे की हम
तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है
जिस अदा से तू हमें देखती है।

Happy Chocolate Day!


Categories