Happy Propose Day Shayari in Hindi - हैप्पी प्रपोज डे शायरी इन हिंदी
Share :
मैं तुझसे बेहद प्यार करता हूं,
इस बात के सबूत मेरे से ज्यादा, तेरे पास है
मैं तुझे हर हाल में अपना बनाना चाहता हूं,
क्योंकि तू मेरे लिये सबसे खास है।
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती।
हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो,
हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त दे दो।
दिल करता है ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू।
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी।
तेरी आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है यह बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको।
नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है,
इस रवानगी से में क्या कहूं
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।
मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए..
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए।
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम आपको ये दिल-ए-हाल,
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता है।
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं,
जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं,
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए,
अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं।
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो,
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे,
तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे,
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे।
उनकी निगाहें क्या कमाल करती है,
कभी कहीकत तो कभी अफसाना बयां करती है,
थस सी जाती है उस पल धड़कनें,
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है।
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।
ना हम तुम्हें खोना चाहते है,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते है,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते है।
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो सारे जहां को बता दूं,
तु कर दे हां एक बार,
तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं।
तुझसे ऐतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी,
की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है।
दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते है,
झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते है,
सिर्फ जुबाँ से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती,
ख़ामोशी से मुस्कुराने को भी इकरार-ए-इश्क कहते है।
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं।
कितना प्यार है तुमसे, ये जान लो,
जिंदगी हो आप, यह बात मान लो,
तुम्हें देने के लिए, मेरे पास कुछ नहीं,
बस एक जान है, जब जी चाहे मांग लो।
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी।
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।
लोग कहते है तुम क्यों अपने,
प्यार का इज़हार नहीं करते,
हम ने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये,
सिर्फ़ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते।
दीवाने है तेरे हम यह इक़रार करते है,
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते है,
हर घडी तेरा दीदार किया करते है,
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते है।
आज मैं इज़हार करता हूं,
जान भी तुझ पर निसार करता हूं,
बेहिसाब बेशुमार करता हूं
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं।
लड़की की नजरो में नजाकत होती है,
उसके इंकार में भी इजाजत होती है,
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले,
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है।
जुदाई का वक़्त हमें बेकरार करता है,
हमारे हालात हमें मजबूर करते है,
ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार,
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते है।
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़बान इज़हार कर बैठा।
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती,
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नहीं जाती,
वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो,
वरना वक़्त के बाद मोहबत जताई नहीं जाती।
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते है,
क्युकी हम उनकी हां या ना से डरते है,
अगर उन्होंने कर दी हाँ, तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
अगर उन्होंने कर दी ना, तो रो रो के मर जायेंगे।
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा,
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा।
कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज प्रोपोज़-डे है, कह ही डालते है,
हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते है।
आँखें बंद करके अपने दिल से पूछो
क्या तुम्हें मैं पसंद हूँ, क्या तुम मेरे बनना चाहोगे ?
क्या तुम मेरा हाथ थामकर
मुझसे प्यार करना चाहोगे ?
दीवानी हूँ तेरी मुझे इंकार नही,
कैसे कह दु की मुझे तुमसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी,
में अकेली ही इसकी गुनेगार नही।
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को,
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ,
मौसम अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।
मुझे खामोश राहो मे तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।
यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है,
पर सपनो से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है,
बस इज़हार नहीं करते।
रब से आप की ख़ुशी मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते है।
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर,
तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर,
प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे,
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर।
मेरी सारी हसरतें मचल गयी
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से नहीं कहे पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्युं नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है।
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में
तेरा प्यार चाहिए।
मेरे जीने की नई आस हो तुम,
मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम,
ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
जिंदगी की वो तलाश हो तुम।
तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई,
तुझसे बात करते-करते हमें तेरी आदत सी हो गई
एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई।
मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ,
यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा।
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।