Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Republic Day Status in Hindi & English Republic Day Status in Hindi - रिपब्लिक डे स्टेटस इन हिंदी

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम यह बलिदान तुम्हारा है

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम यह बलिदान तुम्हारा हैयाद रखेंगे वीरो तुमको हरदम यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

जाति अलग धर्म अलग पर सबका एक ही नारा हैजाति अलग, धर्म अलग पर सबका एक ही नारा है,
भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है।

कुछ तो करके दिखाना है हम भी किसी से कम नहींकुछ तो करके दिखाना है,
हम भी किसी से कम नहीं दुनिया को बताना है।

ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभीना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जिये सच में जिंदगी है वही।

भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शानभारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये दे तुझको हम सब सम्मान।

तिरंगा लहरायेंगें देश भक्ति गीत गुन-गुनायेंगेंतिरंगा लहरायेंगें, देश भक्ति गीत गुन-गुनायेंगें,
वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।

आज हम नए संकल्प के साथ कुछ श्रेष्ठ करते हैआज हम नए संकल्प के साथ, कुछ श्रेष्ठ करते है,
देश के लिए हम जिएंगे मरेंगे, यही उम्मीद करते है।

ना पुछो जमाने को क्या हमारी कहानी हैना पुछो जमाने को, क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है।

गांधी स्वप्न जब सत्य बना देश जब गणतंत्र बनागांधी स्वप्न जब सत्य बना, देश जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करें वो वीरों का त्याग, जिनसे भारत गणतंत्र बना।

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम यह बलिदान तुम्हारा याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो हैं जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम यह बलिदान तुम्हारा हैयाद रखेंगे वीरो तुमको हरदम यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

मन्दिर से निकलो मस्जिद से निकलो निकलो गिर्जे गुरुद्वारों सेमन्दिर से निकलो मस्जिद से निकलो, निकलो गिर्जे गुरुद्वारों से,
करो देश आज हिफाजत भीतर के गद्दारों से।

राष्ट्र के लिए  मान-सम्मान रहे हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहेराष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए 1-2 तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।

कहते है तुझसे ए-दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहानकहते है तुझसे ए-दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान,
तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान।

दुनिया में पहचान हमारी सबसे निराली हैदुनिया में पहचान हमारी सबसे निराली है,
देश बढ़ेगा आगे-आगे, यही तो हम सबने ठानी है।

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा मंदिर  मस्जिद के संग गिरजागंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा।

याद रखेंगे वीरो हरदम यह बलिदान तुम्हारायाद रखेंगे वीरो हरदम, यह बलिदान तुम्हारा,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा।

मोह निद्रा में सोने वालों अब भी वक्त है जाग जाओमोह निद्रा में सोने वालों, अब भी वक्त है जाग जाओ,
जियो देश के लिए और उसी के लिए मर जाओ।

इतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान हैइतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ, देश कहे हम उसकी शान है।

विकसित होता राष्ट्र हमारा रंग लाती हर कुर्बानी हैविकसित होता राष्ट्र हमारा, रंग लाती हर कुर्बानी है,
फक्र से अपना परिचय देते, हम सारे हिन्दुस्तानी है।

आज प्रकृति नाच रही आज हवाएं महक रहीआज प्रकृति नाच रही, आज हवाएं महक रही,
भारत मां के होठों पर, लाख दुआएं चहक रही।


Categories