Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Life Shayari in Hindi & English 2 Line Shayari on Life in Hindi - 2 लाइन शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी

एक और ईट गिर गई दीवार ए जिंदगी से

एक और ईट गिर गई दीवार ए जिंदगी सेएक और ईट गिर गई दीवार ए जिंदगी से,
नादान कह रहे है नया साल मुबारक हो।

बस एक नजर है ले दे के अपने पास,
क्यूँ देखें ज़िन्दगी को किसी की नज़र से।

एक और ईट गिर गई दीवार ए जिंदगी सेएक और ईट गिर गई दीवार ए जिंदगी से,
नादान कह रहे है नया साल मुबारक हो।

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से।

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िन्दगी है, हिसाबों से जी नहीं जाती।

हासिल-ए-ज़िंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।

चाहा है तुझको तेरे तगाफुल के बावजूद,
ऐ ज़िन्दगी तू भी याद करेगी कभी हमें।

अपने वजूद पर इतना न इतरा ऐ ज़िन्दगी,
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है।

होना क्या है ज़िन्दगी को,
भुगत रहा हूँ ज़िन्दगी के बिना।

कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना,
ज़िंदगी ना गवार सही दिल से लगाए रखना।

ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।

जिंदगी ख्वाहिशों की एक खुली किताब है,
जिंदगी सांसों और तन्हाइयो का हिसाब है।

अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है,
राज किया दिलों पे और तरसे मोहब्बत को।

सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िंदगी से​,​
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।

कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ,
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए।

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते है,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते है।

दौड़ती भागती जिंदगी का यही तोहफ़ा है,
खूब लुटाते रहे अपनापन, फिर भी लोग खफा है।

कुछ बातों के मतलब है और कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा जिंदगी आसान हो गई।

किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है, तो कभी धोखा भी देती है।


Categories