Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Life Status in Hindi & English Life Status Images in Hindi - लाइफ स्टेटस इन हिंदी

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िन्दगी

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िन्दगीहर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िन्दगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

See More From: Life Status in Hindi
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाबहजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगीकिसी रोज़ होगी रोशन, मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार सुबह का नही, किसी के लौट आने का है।

मेरी ज़िन्दगी में खुशिया तेरे बहाने सेमेरी ज़िन्दगी में खुशिया तेरे बहाने से,
आधी तुझे सताने से, आधी तुझे मनाने से।

आनंद लूट ले बन्दे प्रभु की बन्दगी काआनंद लूट ले बन्दे, प्रभु की बन्दगी का,
ना जाने कब छूट जाये, साथ जिन्दगी का।

प्यार के सिवा नहीं होता मुझसे कुछ काम जिंदगीप्यार के सिवा नहीं होता मुझसे कुछ काम जिंदगी,
अब चुकता कर दे मेरा हिसाब तमाम जिंदगी।

बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्तबदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता।

जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती हैजिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे कल कहते है।

बड़े होंगे तो जिएंगे जिंदगी अपने हिसाब सेबड़े होंगे तो जिएंगे जिंदगी अपने हिसाब से,
बचपन के इस ख्याल पर अब बहुत हंसी आती है।

इतनी सी जिंदगी है पर ख्वाब बहुत हैइतनी सी जिंदगी है, पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब, पर इल्जाम बहुत है।

ये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रहीये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रही,
कभी अकेले में मिले तो हिसाब करूँ।

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते हैज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।

तुझमे छिपे है मेरी ज़िन्दगी के हजारों राजतुझमे छिपे है मेरी ज़िन्दगी के हजारों राज,
तुझे वास्ता ज़िन्दगी का ज़रा खुद का ख्याल रख।

कुछ ज़रूरतें पूरी तो कुछ ख्वाहिशें अधूरीकुछ ज़रूरतें पूरी तो कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब है ज़िन्दगी।

जिंदगी में एक बात तो तय हैजिंदगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं है।

जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिनजो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।

जो मिला कोई न कोई सबक दे गया जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला।

हमेशा हंसते रहिए एक दिन आपकोहमेशा हंसते रहिए एक दिन आपको,
परेशान करते करते जिंदगी भी थक जाएगी।

और कितने इम्तेहान लेगा वक़्त तूऔर कितने इम्तेहान लेगा वक़्त तू,
ज़िन्दगी मेरी है फिर मर्ज़ी तेरी क्यो।

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जातीन कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसेऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए मुझसे मनाये नहीं जाते।


Categories