Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Life Status in Hindi & English Life Status Images in Hindi - लाइफ स्टेटस इन हिंदी

जो मिला कोई न कोई सबक दे गया

जो मिला कोई न कोई सबक दे गया जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला।

See More From: Life Status in Hindi
मेरी ज़िन्दगी में खुशिया तेरे बहाने सेमेरी ज़िन्दगी में खुशिया तेरे बहाने से,
आधी तुझे सताने से, आधी तुझे मनाने से।

ज़िंदगी तू कोई दरिया है कि सागर है कोईज़िंदगी तू कोई दरिया है कि सागर है कोई,
मुझको मालूम तो हो कौन से पानी में हूँ मैं।

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगीअजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।

मन ख्वाहिशों मे अटका रहामन ख्वाहिशों मे अटका रहा,
और ज़िन्दगी हमें जी कर चली गई।

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे मेंमत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा।

जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती हैजिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे कल कहते है।

बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्तबदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता।

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती हैएक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।

कभी पलकों पे आंसू है कभी लब पर शिकायत हैकभी पलकों पे आंसू है, कभी लब पर शिकायत है,
मगर ऐ जिंदगी फिर भी, मुझे तुझसे मुहब्बत है।

तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकरतुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर,
मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँ।

और कितने इम्तेहान लेगा वक़्त तूऔर कितने इम्तेहान लेगा वक़्त तू,
ज़िन्दगी मेरी है फिर मर्ज़ी तेरी क्यो।

आनंद लूट ले बन्दे प्रभु की बन्दगी काआनंद लूट ले बन्दे, प्रभु की बन्दगी का,
ना जाने कब छूट जाये, साथ जिन्दगी का।

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जातीन कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखोधूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो।

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैपहले से उन कदमों की आहट जान लेते है,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते है।

किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगीकिसी रोज़ होगी रोशन, मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार सुबह का नही, किसी के लौट आने का है।

ज़िंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता हैज़िंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता है,
जो आपके प्यार में हमपर चढ़ता है।

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिएसमंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

ये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रहीये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रही,
कभी अकेले में मिले तो हिसाब करूँ।

बारिश में रख दूँ जिंदगी को ताकि धुल जाए पन्नो की स्याहीबारिश में रख दूँ जिंदगी को ताकि धुल जाए पन्नो की स्याही,
ज़िन्दगी फिर से लिखने का मन करता है कभी-कभी।


Categories