Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Life Status Life Status in Hindi

Life Status Images in Hindi - लाइफ स्टेटस इन हिंदी

Share :


तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकरतुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर,
मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँ।

जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती हैजिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे कल कहते है।

ज़िन्दगी जिसको तेरा प्यार मिला वो जानेज़िन्दगी जिसको तेरा प्यार मिला वो जाने,
हम तो नाकाम ही रहे चाहने वालों की तरह।

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िन्दगीहर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िन्दगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से​​सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से​,​
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगीअजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।

बारिश में रख दूँ जिंदगी को ताकि धुल जाए पन्नो की स्याहीबारिश में रख दूँ जिंदगी को ताकि धुल जाए पन्नो की स्याही,
ज़िन्दगी फिर से लिखने का मन करता है कभी-कभी।

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती हैएक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।

जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिनजो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।

ज़िन्दगी की राहों में ऐसा अक्सर होता हैज़िन्दगी की राहों में ऐसा अक्सर होता है,
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है।

ये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रहीये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रही,
कभी अकेले में मिले तो हिसाब करूँ।

बड़े होंगे तो जिएंगे जिंदगी अपने हिसाब सेबड़े होंगे तो जिएंगे जिंदगी अपने हिसाब से,
बचपन के इस ख्याल पर अब बहुत हंसी आती है।

कुछ ज़रूरतें पूरी तो कुछ ख्वाहिशें अधूरीकुछ ज़रूरतें पूरी तो कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब है ज़िन्दगी।

कोई सुलह करवा दे जिंदगी की उलझनों सेकोई सुलह करवा दे जिंदगी की उलझनों से,
बड़ी तलब सी लगी है आज मुस्कुराने की।

हमेशा हंसते रहिए एक दिन आपकोहमेशा हंसते रहिए एक दिन आपको,
परेशान करते करते जिंदगी भी थक जाएगी।

ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसेऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए मुझसे मनाये नहीं जाते।

कभी पलकों पे आंसू है कभी लब पर शिकायत हैकभी पलकों पे आंसू है, कभी लब पर शिकायत है,
मगर ऐ जिंदगी फिर भी, मुझे तुझसे मुहब्बत है।

प्यार के सिवा नहीं होता मुझसे कुछ काम जिंदगीप्यार के सिवा नहीं होता मुझसे कुछ काम जिंदगी,
अब चुकता कर दे मेरा हिसाब तमाम जिंदगी।

इतनी बदसलूकी ना कर ऐ ज़िंदगीइतनी बदसलूकी ना कर ऐ ज़िंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले है।

रोज रोज गिर कर भी मुक़म्मल खड़े हैरोज रोज गिर कर भी मुक़म्मल खड़े है,
ऐ ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े है।

ज़िंदगी तू कोई दरिया है कि सागर है कोईज़िंदगी तू कोई दरिया है कि सागर है कोई,
मुझको मालूम तो हो कौन से पानी में हूँ मैं।

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जातीन कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए हैकभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।

कितना और बदलूं खुद को ज़िंदगी जीने के लिएकितना और बदलूं खुद को ज़िंदगी जीने के लिए,
ऐ ज़िंदगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।

कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िंदगी की मिसाल दीकुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िंदगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी।

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिएसमंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

बस एक नजर है ले दे के अपने पासबस एक नजर है, ले दे के अपने पास,
क्यूँ देखें ज़िन्दगी को किसी की नज़र से।

ज़िंदगी की दौड़ मे कच्चा रह गयाज़िंदगी की दौड़ मे कच्चा रह गया,
नही सीखा फ़रेब बच्चा रह गया।

उलझन में उलझ कर सीखता रहा सुलझने की कलाउलझन में उलझ कर, सीखता रहा, सुलझने की कला,
बस यही तजुर्बा साथ है मेरे ज़िन्दगी का।

जो मिला कोई न कोई सबक दे गया जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला।

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते हैज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहतेसिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते,
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।

सब को प्यारी है ज़िन्दगी लेकिनसब को प्यारी है ज़िन्दगी लेकिन,
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे लगते हो।

धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखोधूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो।

ज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती हैज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूरी में।

ज़िंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता हैज़िंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता है,
जो आपके प्यार में हमपर चढ़ता है।

और कितने इम्तेहान लेगा वक़्त तूऔर कितने इम्तेहान लेगा वक़्त तू,
ज़िन्दगी मेरी है फिर मर्ज़ी तेरी क्यो।

आनंद लूट ले बन्दे प्रभु की बन्दगी काआनंद लूट ले बन्दे, प्रभु की बन्दगी का,
ना जाने कब छूट जाये, साथ जिन्दगी का।

किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगीकिसी रोज़ होगी रोशन, मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार सुबह का नही, किसी के लौट आने का है।

मेरी ज़िन्दगी में खुशिया तेरे बहाने सेमेरी ज़िन्दगी में खुशिया तेरे बहाने से,
आधी तुझे सताने से, आधी तुझे मनाने से।

यूँ ना छोड़ जिंदगी की किताब को खुलायूँ ना छोड़ जिंदगी की किताब को खुला,
बेवक्त की हवा ना जाने कौन सा पन्ना पलट दे।

मन ख्वाहिशों मे अटका रहामन ख्वाहिशों मे अटका रहा,
और ज़िन्दगी हमें जी कर चली गई।

जिंदगी में एक बात तो तय हैजिंदगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं है।

इतनी सी जिंदगी है पर ख्वाब बहुत हैइतनी सी जिंदगी है, पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब, पर इल्जाम बहुत है।

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे मेंमत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा।

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाबहजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

अपना हाल तक ना बताते है किसी शख्स कोअपना हाल तक ना बताते है किसी शख्स को,
देख जिंदगी हम कितना मुस्कुरा रहे है।

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैपहले से उन कदमों की आहट जान लेते है,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते है।

तुझमे छिपे है मेरी ज़िन्दगी के हजारों राजतुझमे छिपे है मेरी ज़िन्दगी के हजारों राज,
तुझे वास्ता ज़िन्दगी का ज़रा खुद का ख्याल रख।

बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्तबदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता।




Categories