Trending - Holi

Tuesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Alone Shayari in Hindi & English Painful Alone Sad Shayari in Hindi - पैनफूल अलोन सैड शायरी इन हिंदी

जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था

जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न थाजगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैंबर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगरयूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है।

एक चाहत होती है जनाब अपनों के साथ जीने कीएक चाहत होती है जनाब,
अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि,
ऊपर अकेले ही जाना है।

शाम खाली है जाम खाली हैशाम खाली है जाम खाली है,
ज़िन्दगी यूँ गुजरने वाली है।

अकेला छोड़ दो मुझे या फिर मेरे हो जाओअकेला छोड़ दो मुझे या फिर मेरे हो जाओ,
मुझे अच्छा नहीं लगता कभी पाना कभी खोना।

अकेले आने और अकेले जाने के बीचअकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लोसच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है।

जब तक थी मर्जी तब तक खेला फिर तुमने मुझे परे धकेलाजब तक थी मर्जी तब तक खेला,
फिर तुमने मुझे परे धकेला,
साथ अब मेरे साथ मेरी कलम है,
समझो न मुझको तुम अकेला।

बात करो रूठे यारों से सन्नाटे से डर जाते हैबात करो रूठे यारों से,
सन्नाटे से डर जाते है,
इश्क़ अकेला जी सकता है,
दोस्त अकेले मर जाते है।

तन्हाई में चलते चलते अब पैर लडखडा रहे हैतन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे है,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे है।

अकेले रहना भी एक दर्द हैअकेले रहना भी एक दर्द है,
किसी को पाकर खोना भी एक दर्द है,
छीन लेती है दुनिया उसी चीज को हमसे,
जिसके बिना जीना सबसे बड़ा दर्द है।

एक झलक तेरी जो आंखों में बस जाती हैएक झलक तेरी जो आंखों में बस जाती है,
एक हंसी तेरी जो दिल में उतर जाती है,
अकेले में जब भी तेरी याद आती है,
मेरे होंठों पे मुस्कुराहट चली आती है।

शाम से आँख में नमी सी हैशाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आप की कमी सी है।

जब अकेला होता हूँ अकसर तुम्हे बुलाता हूँजब अकेला होता हूँ,
अकसर तुम्हे बुलाता हूँ,
जब तुम नहीं आते हो,
टूटकर यादों में खो जाता हूँ।

एक रात क्या गुजरी तेरी तन्हाई मेंएक रात क्या गुजरी तेरी तन्हाई में,
गुजर गयी हजारों बारिशें आँखों से।

गुजर जाती है ज़िन्दगी यूँ ही गुजर रहे है पलगुजर जाती है ज़िन्दगी,
यूँ ही गुजर रहे है पल,
कोई हमसफ़र मिले न मिले,
तू अकेला ही चल।

तुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन और ये राततुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन और ये रात,
गुजर तो जाते हैं मगर गुजारे नहीं जाते।

तन्हाई की रात कट ही जाएगी इतने भी हम मजबूर नहींतन्हाई की रात कट ही जाएगी
इतने भी हम मजबूर नहीं,
दोहरा कर तेरी बातों को
कभी रो लेंगे कभी हँस लेंगे।

ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाएख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में
इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे है हम
उसे ख़बर हो जाए।

किसी का कल अकेला था किसी का आज अकेला हैकिसी का कल अकेला था,
किसी का आज अकेला है,
सुर की तलाश है सबको,
यहाँ हर साज़ अकेला है।


Categories