मतलब की इस दुनिया में, मतलब के है यार,
मतलब से ही करते है लोग यहाँ पर प्यार।
पहले लोग दिलसे बात करते थे,
लेकिन अब मूड और मतलब से बात करते है।
सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
ज़िन्दगी का मतलब उसने सिखाया,
ज़िन्दगी से जुदा जो कर गया हमे।
जरा सी बात से मतलब बदल जाते हैं,
आपकी तरफ उंगली उठे तो बेइज्जती,
और अंगूठा उठे तो तारीफ।
उन बेहिसाब बातों के कुछ मतलब न निकले,
जितना सिर्फ एक ख़ामोशी ने कह दिया।
कीमती हैं सिक्के, ईमान सस्ता है,
यहां रिश्तों का मतलब ही, मतलब का रिश्ता है।
जब मतलब हो जाते हैं न पुरे,
तब रिश्तें रह जाते है अधूरे।
इश्क़ बेमतलब ही सही,
पर मतलबी लोगो से हुआ।
अपने मतलब के लिये लोग, कितना बदल जाते हैं,
वे अपनों को पीछे धकेल कर, आगे निकल जाते हैं,
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव रखकर, आगे निकल जाते हैं।