Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Matlab Shayari Matlab Shayari Images in Hindi - मतलब शायरी इन हिंदी

कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती है

कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती हैकोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता हैं दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब अजमाया तो पता,
दुनिया तो बस मतलब से चलती है।

See More From: Matlab Shayari
उसको मतलब से मतलब था मुझे उससे मिलने से मतलब थाउसको मतलब से मतलब था,
मुझे उससे मिलने से मतलब था।

दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग्स तब होती हैदुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग्स तब होती है।
जब दुसरो के लिए हम बिना मतलब जीते है।

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से मतलब नही दोस्तोंमुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से मतलब नही दोस्तों,
कोई दिल से हो मेरा तो बस इक शख्स ही काफी है।

मतलब की इस दुनियां में प्यार बस एक झांसा हैमतलब की इस दुनियां में प्यार बस एक झांसा है,
धोखा तुम्हे भी मिलेगा दोस्त ये मेरा दावा हैं।

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिएकभी मतलब के लिए, तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई इश्क ढूढ रहा है, यहाँ ज़िन्दगी के लिए।

जब मतलब हो जाते हैं न पुरे तब रिश्तें रह जाते है अधूरेजब मतलब हो जाते हैं न पुरे,
तब रिश्तें रह जाते है अधूरे।

कौन किसको दिल में जगह देता हैंकौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्तो तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाए तो हर कोई भूल जाता हैं।

समझने वाले कितने हैं उससे मतलब नहींसमझने वाले कितने हैं उससे मतलब नहीं,
मतलब उससे है समझने की कोशिश कितनों ने की।

इस मतलब की दुनिया मे कौन किसी का होता हैइस मतलब की दुनिया मे,
कौन किसी का होता है,
वहीं दोस्त धोखा देते है,
जिनपर भरोसा ज़्यादा होता है।

अपने मतलब के लिये लोग अक्सर बदल जाते हैंअपने मतलब के लिये लोग, अक्सर बदल जाते हैं,
वे अपनो को पीछे छोड़ कर, आगे निकल जाते हैं,
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो मरे पर कदम रखकर, आगे बढ़ जाते हैं।

किसे हमदर्द कहें अपना जमाने मेंकिसे हमदर्द कहें अपना जमाने में,
सबने अपने मतलब का नकाब ओढ रखा है।

अब आ भी जा फिर ये तन्हाई मिले ना मिलेअब आ भी जा फिर ये तन्हाई मिले ना मिले,
तुमसे मिलने की उमंग है, पर डर है जुदाई,
जरा बता दे प्यार का मतलब क्या है,
तू कहे, जब मतलब है तो प्यार कहाँ है।

जरूरत और मतलब के हिसाब से सब बदल जाता हैजरूरत और मतलब के हिसाब से सब बदल जाता है,
अब देखो न इंसान उड़ने के लिये पंख चाहता है,
और परिदें रहने को घर।

शायद सच कहते हैं लोग औरत का दिमाग नहीं होताशायद सच कहते हैं लोग,
औरत का दिमाग नहीं होता,
तभी तो वो हर रिश्ता दिल से निभाते हैं,
बिना किसी मतलब के।

किसी की बातें बेमतलब सी किसी की ख़ामोशियाँ क़हर हैंकिसी की बातें बेमतलब सी,
किसी की ख़ामोशियाँ क़हर हैं।

वक्त नहीं है किसी के पास जब तक न हो कोई मतलब खासवक्त नहीं है किसी के पास,
जब तक न हो कोई मतलब खास।

सब मतलब की बात समझते हैंसब मतलब की बात समझते हैं,
काश कोई बात का मतलब समझता।

जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान के आदि मत बनानाजिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान के आदि मत बनाना,
क्योंकि इंसान केवल अपने मतलब से ही प्यार करता है।

ज़िन्दगी का मतलब उसने सिखायाज़िन्दगी का मतलब उसने सिखाया,
ज़िन्दगी से जुदा जो कर गया हमे।

तमन्ना जो आये ख्वाबो में हकिकत बन जाए तो क्या बात हैतमन्ना जो आये ख्वाबो में,
हकिकत बन जाए तो क्या बात है,
कुछ लोग मतलब के लिए ढुढते हैं मुझे,
बिन मतलब कोई आये तो क्या बात है।


Categories