Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Matlab Shayari Matlab Shayari Images in Hindi - मतलब शायरी इन हिंदी

समझने वाले कितने हैं उससे मतलब नहीं

समझने वाले कितने हैं उससे मतलब नहींसमझने वाले कितने हैं उससे मतलब नहीं,
मतलब उससे है समझने की कोशिश कितनों ने की।

See More From: Matlab Shayari
वक्त नहीं है किसी के पास जब तक न हो कोई मतलब खासवक्त नहीं है किसी के पास,
जब तक न हो कोई मतलब खास।

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से मतलब नही दोस्तोंमुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से मतलब नही दोस्तों,
कोई दिल से हो मेरा तो बस इक शख्स ही काफी है।

जरूरत और मतलब के हिसाब से सब बदल जाता हैजरूरत और मतलब के हिसाब से सब बदल जाता है,
अब देखो न इंसान उड़ने के लिये पंख चाहता है,
और परिदें रहने को घर।

वफादारी का असली मतलब उन लोगों से पूछोवफादारी का असली मतलब उन लोगों से पूछो,
जो किसीको सालों से एकतरफा प्यार करते है।

कीमती हैं सिक्के ईमान सस्ता हैकीमती हैं सिक्के, ईमान सस्ता है,
यहां रिश्तों का मतलब ही, मतलब का रिश्ता है।

कौन किसको दिल में जगह देता हैंकौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्तो तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाए तो हर कोई भूल जाता हैं।

माना पहुँचती नहीं तुम तक तपिश हमारीमाना पहुँचती नहीं तुम तक तपिश हमारी,
इसका मतलब ये नहीं है कि सुलगते नहीं हम।

समझने वाले कितने हैं उससे मतलब नहींसमझने वाले कितने हैं उससे मतलब नहीं,
मतलब उससे है समझने की कोशिश कितनों ने की।

अब आ भी जा फिर ये तन्हाई मिले ना मिलेअब आ भी जा फिर ये तन्हाई मिले ना मिले,
तुमसे मिलने की उमंग है, पर डर है जुदाई,
जरा बता दे प्यार का मतलब क्या है,
तू कहे, जब मतलब है तो प्यार कहाँ है।

बेमतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्मबेमतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

इस दौर ए जमाने ने मौज और मतलब को दे दिया प्यार का नामइस दौर ए जमाने ने मौज और मतलब को दे दिया प्यार का नाम,
दफन हो कर रह गयी किताबो मे सच्चे प्यार कि दास्तान।

जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान के आदि मत बनानाजिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान के आदि मत बनाना,
क्योंकि इंसान केवल अपने मतलब से ही प्यार करता है।

अब कहां दुआओं में वो बरकतें वो नसीहतें वो हिदायतेंअब कहां दुआओं में वो बरकतें, वो नसीहतें, वो हिदायतें,
अब तो बस जरूरतों के जुलुस हैं, मतलबों के सलाम हैं।

सब मतलब की यारी हैसब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।

मतलब का भार काफी ज्यादा होता हैमतलब का भार, काफी ज्यादा होता है,
तभी तो मतलबी निकलते है, तो रिश्ते हल्के हो जाते हैं।

मतलब पड़ा तो सारे अनुबंध हो गएमतलब पड़ा तो सारे अनुबंध हो गए,
नेवलों के भी सांपोंसे संबंध हो गए।

दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग्स तब होती हैदुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग्स तब होती है।
जब दुसरो के लिए हम बिना मतलब जीते है।

जरा सी बात से मतलब बदल जाते हैंजरा सी बात से मतलब बदल जाते हैं,
आपकी तरफ उंगली उठे तो बेइज्जती,
और अंगूठा उठे तो तारीफ।

उसको मतलब से मतलब था मुझे उससे मिलने से मतलब थाउसको मतलब से मतलब था,
मुझे उससे मिलने से मतलब था।

कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैकदर करलो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है।


Categories