हम आपके जन्मदिन पर देते है यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवनभर साथ देंगे अपना है ये वादा,
तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम,
मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम,
हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए,
बस यही दुआ है आपके लिए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
बहुत बहुत मुबारक हो ये समा आपसे,
दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश,
भरा रहे दामन आपका प्यार से,
और सजे खुशियों से आपका सारा जहाँ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं।
तोहफा-ए-दिल दे दूँ, या दे दूँ चाॅंद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे,
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल खुशी के मैं तुम्हारे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नही है,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही है,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक कभी किसी को मिला नही है!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी,
ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो,
बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से, वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे लिए ख़ास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है,
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सर झुका कर दुआ करते है हम,
आप अपनी हर मंजिल को पाएं,
अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा भी छाए,
तो खुदा रौशनी के लिए हमको जलाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर मुश्किल में से आसानी से गुज़र जाये,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारे,
दुआओं में याद रखते है हम आपको हरदम,
इसी तरह खुश रहना हमेशा बस यही चाहते है हम।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महक उठे सारी जिंदगी आपकी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
गुल को गुलशन मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक,
हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक।
खुशियों का रहे हमेशा साथ,
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
ज़िंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हम आपके जन्मदिन पर देते है यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवनभर साथ देंगे अपना है ये वादा,
तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जनम दिन,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यार से भरी ख़ुशी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना न करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!