जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे,
चहरे पे आपके हमेशा मुस्कान रहे,
देता है दिल यही दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन आपकी खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहुत बहुत मुबारक हो ये समा आपसे,
दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश,
भरा रहे दामन आपका प्यार से,
और सजे खुशियों से आपका सारा जहाँ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं।
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी,
ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो,
बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यार से भरी ख़ुशी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना न करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों का रहे हमेशा साथ,
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
हमारे लिए ख़ास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है,
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते है दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी हार्दिक शुभकामनाएं दिल से।
मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
भुला देना तुम बीता हुआ पल,
दिल में बसाना तुम आने वाला कल,
खुशी से झूमो तुम हर दिन,
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हम आपके जन्मदिन पर देते है यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवनभर साथ देंगे अपना है ये वादा,
तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
ज़िंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर क्या भेजू,
सोना भेजूं या चाँदी भेजूं,
और कोई कीमती पत्थर ही तो बता देना,
क्योंकि जो खुद ही कोहिनूर हो, उसे भला क्या भेजूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
आपके जन्मदिन पर हम देते है ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊँ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं,
की सारी महफ़िल सज जाए हंसी नजारों से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सर झुका कर दुआ करते है हम,
आप अपनी हर मंजिल को पाएं,
अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा भी छाए,
तो खुदा रौशनी के लिए हमको जलाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके जन्मदिन पर देते है हम ये दुआ,
खुशिया आपके दामन से कभी न हो जुदा.
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होटों की ये मुस्कराहट न जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
भीगे मौसम की खुशबु हवाओ में हो,
आपके साथ का अहसास इन फिजाओं में हो,
यूही सदा रहे आपके होंठो पे मुस्कराहट,
इतना असर मेरी दुआओ में हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!