हमारी तो दुआ है, कोई गिला नही है,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही है,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक कभी किसी को मिला नही है!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में आज
वो हसी मुबारक बात ले लो हमसे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
ज़िंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं से,
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से,
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराई से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊँ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं,
की सारी महफ़िल सज जाए हंसी नजारों से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
हमारे लिए ख़ास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है,
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
भीगे मौसम की खुशबु हवाओ में हो,
आपके साथ का अहसास इन फिजाओं में हो,
यूही सदा रहे आपके होंठो पे मुस्कराहट,
इतना असर मेरी दुआओ में हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते है दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी हार्दिक शुभकामनाएं दिल से।
जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलों में,
आप वो प्यारी मुबारक बात ले लो हमसे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
यही दुआ करते है खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआये
चाहे उनमें शामिल हम ना हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता,
देने वाला लम्बी उम्र दे आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से हार्दिक शुभकामनाएं।
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम,
मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम,
हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए,
बस यही दुआ है आपके लिए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
तोहफा-ऐ-दिल दे दू या दे दूं चाँद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दू ये पूछे मुझसे सारे,
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूं तो भी कम है,
दमन में भर दूँ हर पल खुशियाँ में तुम्हारे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!