तोहफा-ऐ-दिल दे दू या दे दूं चाँद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दू ये पूछे मुझसे सारे,
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूं तो भी कम है,
दमन में भर दूँ हर पल खुशियाँ में तुम्हारे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से, वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलों में,
आप वो प्यारी मुबारक बात ले लो हमसे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी,
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर दिन से प्यारा लगता है हमे ये खास दिन,
हम जिसे बिताना नही चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है हम जन्मदिन मुबारक हो आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बात ले लो हमसे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों का रहे हमेशा साथ,
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम,
मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम,
हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए,
बस यही दुआ है आपके लिए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नही है,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही है,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक कभी किसी को मिला नही है!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं,
वही फूल जो आज तक खिला नहीं,
खुदा करे आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महक उठे सारी जिंदगी आपकी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते है दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी हार्दिक शुभकामनाएं दिल से।
आपके जन्मदिन पर हम देते है ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके जन्मदिन पर देते है हम ये दुआ,
खुशिया आपके दामन से कभी न हो जुदा.
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होटों की ये मुस्कराहट न जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहुत बहुत मुबारक हो ये समा आपसे,
दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश,
भरा रहे दामन आपका प्यार से,
और सजे खुशियों से आपका सारा जहाँ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं।
सर झुका कर दुआ करते है हम,
आप अपनी हर मंजिल को पाएं,
अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा भी छाए,
तो खुदा रौशनी के लिए हमको जलाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से हार्दिक शुभकामनाएं।
तोहफा-ऐ-दिल दे दू या दे दूं चाँद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दू ये पूछे मुझसे सारे,
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूं तो भी कम है,
दमन में भर दूँ हर पल खुशियाँ में तुम्हारे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी,
ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो,
बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बात ले लो हमसे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!