Trending - Holi

Wednesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Birthday Wishes in Hindi & English Happy Birthday Wishes in Hindi - जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुमदिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारे लिए ख़ास है आज का दिनहमारे लिए ख़ास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है,
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर मुश्किल में से आसानी से गुज़र जायेहर मुश्किल में से आसानी से गुज़र जाये,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारे,
दुआओं में याद रखते है हम आपको हरदम,
इसी तरह खुश रहना हमेशा बस यही चाहते है हम।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसेज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बात ले लो हमसे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भगवान बुरी नज़र से बचाए आपकोभगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान ज़िन्दगी में इतना हंसाए आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सर झुका कर दुआ करते है हमसर झुका कर दुआ करते है हम,
आप अपनी हर मंजिल को पाएं,
अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा भी छाए,
तो खुदा रौशनी के लिए हमको जलाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुदा बुरी नज़र से बचाए आपकोखुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायेंदुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से हार्दिक शुभकामनाएं।

जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें साराजो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं सेसदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं से,
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से,
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराई से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों सेमैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊँ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं,
की सारी महफ़िल सज जाए हंसी नजारों से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुल को गुलशन मुबारक शायर को शायरी मुबारकगुल को गुलशन मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक,
हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक।

मिले वो जो आपकी नजर को तलाश होमिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकेहो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!

तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाॅंद तारेतोहफा-ए-दिल दे दूँ, या दे दूँ चाॅंद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे,
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल खुशी के मैं तुम्हारे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!

जिंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसेजिंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में आज
वो हसी मुबारक बात ले लो हमसे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गमतेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते है दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी हार्दिक शुभकामनाएं दिल से।

हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहेहर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महक उठे सारी जिंदगी आपकी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद हैदूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके जन्मदिन पर हम देते है ये दुआआपके जन्मदिन पर हम देते है ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपकेहो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories