Trending - Holi

Wednesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Birthday Wishes in Hindi & English Happy Birthday Wishes in Hindi - जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

सदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं से

सदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं सेसदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं से,
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से,
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराई से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारे लिए ख़ास है आज का दिनहमारे लिए ख़ास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है,
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें साराजो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

बहुत बहुत मुबारक हो ये समा आपसेबहुत बहुत मुबारक हो ये समा आपसे,
दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश,
भरा रहे दामन आपका प्यार से,
और सजे खुशियों से आपका सारा जहाँ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं।

हम आपके जन्मदिन पर देते है यह दुआहम आपके जन्मदिन पर देते है यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवनभर साथ देंगे अपना है ये वादा,
तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भगवान बुरी नज़र से बचाए आपकोभगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान ज़िन्दगी में इतना हंसाए आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर मुश्किल में से आसानी से गुज़र जायेहर मुश्किल में से आसानी से गुज़र जाये,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारे,
दुआओं में याद रखते है हम आपको हरदम,
इसी तरह खुश रहना हमेशा बस यही चाहते है हम।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिनहर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगादुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायेंदुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से हार्दिक शुभकामनाएं।

यही दुआ करते है खुदा सेयही दुआ करते है खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआये
चाहे उनमें शामिल हम ना हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुदा बुरी नज़र से बचाए आपकोखुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुमदिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपकोप्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं!

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसेज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बात ले लो हमसे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर दिन से प्यारा लगता है हमे ये खास दिनहर दिन से प्यारा लगता है हमे ये खास दिन,
हम जिसे बिताना नही चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है हम जन्मदिन मुबारक हो आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपकेहो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके जन्मदिन पर हम देते है ये दुआआपके जन्मदिन पर हम देते है ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपकोउगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता,
देने वाला लम्बी उम्र दे आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैफूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जनम दिन,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारी तो दुआ है कोई गिला नही हैहमारी तो दुआ है, कोई गिला नही है,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही है,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक कभी किसी को मिला नही है!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories