Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mahadev Status in Hindi & English Mahakal Status in Hindi - महाकाल स्टेटस इन हिंदी

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाएकोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए।

मेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा हैमेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा है,
लाख मुश्किलें दे दे महाकाल मुझे तुझ पर भरोसा है।

हम महाकाल की मोज मेंहम महाकाल की मोज में,
और दुनिया लगी है हमारी खोज में।

तेरी अंखियों मैं काजल मेरी अंखियों में खून हैतेरी अंखियों मैं काजल, मेरी अंखियों में खून है,
तुझे घमंड खूबसूरती का मुझे महाकाल की भक्ति का जनून है।

हमसफर बहुत है मगर कोई भी जचता नहीहमसफर बहुत है मगर कोई भी जचता नही,
तेरे सिवा महाकाल कोई भी दिल में बसता नही।

चिंता नहीं है मृत्यु और काल कीचिंता नहीं है मृत्यु और काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की।

किसी ने पूछा कौन है इस दुनिया में तेराकिसी ने पूछा कौन है इस दुनिया में तेरा,
मैंने मुस्कुराकर कहा महाकाल है मेरा।

किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुमकिसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है।

लगाके दौलत में आग हमने ये शौक पाला हैलगाके दौलत में आग हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है।

कण-कण में मेरे महाकाल का वास हैकण-कण में मेरे महाकाल का वास है,
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास है।

जो समय की चाल है अपने भक्तों की ढाल हैजो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल है।

महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगामहाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
70 लाख की Audi होगी और शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता, जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल काअकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान हैकृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है।

काल के कपाल पर तिलक मैं रक्त से करूँकाल के कपाल पर तिलक मैं रक्त से करूँ,
भक्त हूँ महाकाल का फिर क्यों मैं मौत से डरु।

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाएकोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए।

तन की जाने मन की जाने जाने चित की चोरीतन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी।

कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवानाकोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा दिल है मरा मैं तो सिर्फ महाकाल का दीवाना।

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँजब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ।

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता हैवो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है,
जब मेरे महाकाल की बातें यादें और माहौल होता है।


Categories