Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mahadev Status in Hindi & English Mahakal Status in Hindi - महाकाल स्टेटस इन हिंदी

मेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा है

मेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा हैमेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा है,
लाख मुश्किलें दे दे महाकाल मुझे तुझ पर भरोसा है।

कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवानाकोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा दिल है मरा मैं तो सिर्फ महाकाल का दीवाना।

खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देनाखौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का।

कौन कहता है भारत में ‪Fogg‬ चल रहा हैकौन कहता है भारत में ‪Fogg‬ चल रहा है,
यहाँ तो सिर्फ ‪‎महाकाल‬ के भक्तो का खौफ चल रहा है।

काल का भी उस पर क्या आघात होकाल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।

पहनकर फकीरों का चोला अनजाने रास्ते पर जा रहा हूंपहनकर फकीरों का चोला अनजाने रास्ते पर जा रहा हूं,
जो कोई पूछता है मेरी मंजिल में महाकाल बता रहा हूं।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्ही का वरदान हैकृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्ही का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है।

कहते है मारता नहीं सबको बचाता है महाकाल तू जहां मेंकहते है मारता नहीं सबको बचाता है महाकाल तू जहां में,
वो इंसान ही क्या जो महाकाल तेरे नाम का दिवाना न हो।

लोग कहते है कि मैं बावली हूँलोग कहते है कि मैं बावली हूँ,
पर वो क्या जाने मैं तो मेरे महाकाल की लाड़ली हु।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान हैकृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है।

मैं झुक नही सकता मैं शौर्य का अखँड भाग हूँमैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को, मै वही महाकाल का दास हूँ।

राजनीति नही दिलो पर राज करने की इच्छा हैराजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा है,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा है।

कण-कण में मेरे महाकाल का वास हैकण-कण में मेरे महाकाल का वास है,
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास है।

तेरी अंखियों मैं काजल मेरी अंखियों में खून हैतेरी अंखियों मैं काजल, मेरी अंखियों में खून है,
तुझे घमंड खूबसूरती का मुझे महाकाल की भक्ति का जनून है।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता, जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाएकोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए।

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादानदुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता।

गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारागरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।

लगाके दौलत में आग हमने ये शौक पाला हैलगाके दौलत में आग हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है।

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगेझुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

बाबा की तारीफ करूँ कैसेमेरे शब्दों में इतना जोर नहींबाबा की तारीफ करूँ कैसे,मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं।


Categories